mahakumb

पंजाब सरकार के स्मार्ट स्कूल के दावे फेल, हालत बद से बदतर

Edited By Priyanka rana,Updated: 12 Feb, 2020 01:23 PM

punjab government

पंजाब सरकार प्रदेश में स्मार्ट स्कूल बनाने के बेशक लाख दावे कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

डेराबस्सी(गुरप्रीत) : पंजाब सरकार प्रदेश में स्मार्ट स्कूल बनाने के बेशक लाख दावे कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। डेराबस्सी बस स्टैंड के नजदीक बने सरकारी स्कूल वैसे तो बाहर से चमकता हुआ दिखता है लेकिन इस स्कूल की अंदरूनी हालत बदतर है। डेराबस्सी में स्थित स्व. गुरनाम सिंह सैनी सरकारी सीनियर सैकेंडरी (सेल्फ मेड स्मार्ट स्कूल) के अंदरूनी हालात सरकारी दावों की हवा निकाल रहे हैं। 

PunjabKesari

स्कूल का नाम बदल कर एक समाजसेवी व्यक्ति के नाम पर रखने के बावजूद स्कूल बुनियादी सुविधाओं को तरस रहा है। स्कूल का नया लगा स्टील के मुख्य गेट से अंदर घुसते ही शिक्षा का अधिकार कानून-2009 के दीवार पर लिए नियमों के नजदीक लड़कों के लिए बना बाथरूम अपनी बदहाली पर इस कद्र रो रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से शुरू किए तंदरुस्त पंजाब मिशन की चींखे निकल जाएं। 

PunjabKesari

सैकड़ों बच्चों के लिए दो अलग जगह पर पीने वाले पानी के लिए लगी करीब दो दर्जन टूटियों में से एक का भी हैंडल सही नहीं। मिड-डे -मील के अंतर्गत दिया जाने वाला खाना आज भी मिट्टी के बने चूल्हों पर लकड़ी लगाकर बनाया जा रहा है। 

PunjabKesari

स्कूल की नई इमारत के शीशे टूटे होने के कारण वहां पोलोथीन लगा काम चलाया जा रहा है। सुरक्षा के नाम पर छुट्टी के बाद मुख्य गेट पर ताला लगा दिया जाता है, लेकिन मुख्य सड़क वाली तरफ का दूसरा दरवाजा 24 घंटे खुला रहता है। स्कूल के एक हिस्से में पानी भर जाता है।

प्रिंसीपल का दफ्तर भी खस्ता :
स्कूल प्रिंसिपल के दफ्तर की हालत खस्ता होने के कारण पल्सतर टूट कर गिर रहा है। लोगों का कहना है कि यदि शहर के बड़े सरकारी स्कूल का यह हाल है तो गांवों में स्थित स्कूलों की क्या दशा होगी।

PunjabKesari

स्कूल प्रिंसिपल अलका मौंगा ने बताया कि स्कूल का बाहरी गेट एक कांग्रेसी नेता ने लगवाया है। स्कूल में अन्य खामियां पर उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने स्कूल में आकर बात करने की बात कहते हुए फोन काट दिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!