सुषमा ग्रुप ने दिवाली पर दी खुशियों की सौगात, ग्रांडे नेक्स्ट का पहला टॉवर हुआ तैयार

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 29 Oct, 2024 11:22 AM

sushma group gives gift of happiness on diwali

सुषमा ग्रांडे नेक्स्ट, सुषमा चंडीगढ़ ग्रांडे का विस्तार है, जो चंडीगढ़—दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर, बेस्ट प्राइस, ज़िरकपुर के पास स्थित है। यह प्रोजेक्ट 3.5 एकड़ भूमि में फैला हुआ है और इसमें जी+12 मंजिलों वाले अपार्टमेंट्स हैं, जो सभी आधुनिक...

चंडीगढ़। दिवाली का त्योहार खुशियों और नए शुरुआत का प्रतीक है, और इस साल सुषमा ग्रुप ने इसे और खास बना दिया है। पंजाब के रियल एस्टेट क्षेत्र में एक नामी कंपनी, सुषमा ग्रुप ने अपने 15वें प्रोजेक्ट, ग्रांडे नेक्स्ट का पहला टॉवर तैयार कर लिया है। इस अवसर पर ग्रुप ने पहले टॉवर में 62 घरों की चाबी सौंपी है, जिससे निवासियों को नए घरों में दिवाली मनाने का सुनहरा मौका मिला है। अब, खरीदारों के लिए अपने नए घर में दिवाली मनाने का सपना सच होने का वक्त आ गया है। आइए जानते हैं इस नए प्रोजेक्ट की खासियतें और इससे जुड़े नए अवसरों के बारे में।

सुषमा ग्रांडे नेक्स्ट, सुषमा चंडीगढ़ ग्रांडे का विस्तार है, जो चंडीगढ़—दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर, बेस्ट प्राइस, ज़िरकपुर के पास स्थित है। यह प्रोजेक्ट 3.5 एकड़ भूमि में फैला हुआ है और इसमें जी+12 मंजिलों वाले अपार्टमेंट्स हैं, जो सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। यह प्रोजेक्ट चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और नई दिल्ली से बेहतरीन कनेक्शन प्रदान करती है। यहां पावर बैकअप, बच्चों के खेलने के लिए जगह, बच्चों का क्लब, फूलों के बाग जैसे सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

PunjabKesari

सुषमा ग्रुप के कार्यकारी निदेशक, प्रतीक मित्तल ने कहा कि हम इस दिवाली ग्रांडे नेक्स्ट का पजेशन दिया है। हम केवल घर नहीं बना रहे, बल्कि ऐसे समुदाय भी विकसित कर रहे हैं जो आधुनिक लोगों की जरूरतों को पूरा करते हैं। हर प्रोजेक्ट में हमारी गुणवत्ता साफ़ दिखती है, और हर नए घर का हैंडओवर हमारे ग्राहकों के विश्वास को और मजबूत करता है। ग्रांडे नेक्स्ट के साथ, हम न केवल खूबसूरती से डिज़ाइन किए गए घर दे रहे हैं, बल्कि एक समृद्ध और बेहतरीन जीवन अनुभव भी प्रस्तुत कर रहे हैं।

सुषमा ग्रांडे नेक्स्ट के खरीदार का कहना है कि दिवाली से पहले अपने घर का पजेशन लेना हमारे लिए इस त्यौहार को और खास बना दिया है। सुषमा ग्रांडे नेक्स्ट ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं, चाहे वो गुणवत्ता हो, निर्माण हो या सुविधाएं।

सुषमा ग्रांडे नेक्स्ट ग्रुप की रेजिडेंशियल लिविंग स्टैंडर्स को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सुषमा ग्रुप लगातार उत्कृष्ट प्रोजेक्ट्स के माध्यम से शहरी जीवन को और समृद्ध करने में जुटा हुआ है। दिवाली का यह मौका न केवल नए घरों का, बल्कि नए सपनों का भी प्रतीक है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!