MakeMyTrip की नई सुविधा: अब कम पेमेंट करने पर मिलेगा कंफर्म टिकट

Edited By Parminder Kaur,Updated: 09 Jan, 2025 10:34 AM

makemytrip now book confirmed flight tickets even without making full payment

अगर आप विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं और आपके पास पूरी रकम नहीं है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। MakeMyTrip ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके जरिए आप इंटरनेशनल फ्लाइट की कंफर्म टिकट बिना पूरी पेमेंट किए ही बुक कर सकते हैं। अब सिर्फ 10% से...

नेशनल डेस्क. अगर आप विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं और आपके पास पूरी रकम नहीं है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। MakeMyTrip ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके जरिए आप इंटरनेशनल फ्लाइट की कंफर्म टिकट बिना पूरी पेमेंट किए ही बुक कर सकते हैं। अब सिर्फ 10% से 40% रकम देकर आप अपनी टिकट कंफर्म कर पाएंगे।

कैसे काम करती है यह सुविधा?

MakeMyTrip की यह सुविधा खासतौर पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स या 1 लाख रुपए से ज्यादा की टिकट खरीदने वाले यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी। आप कुल किराए का सिर्फ 10% से 40% भुगतान करके टिकट बुक कर सकते हैं। बाकी बची रकम आप अपनी यात्रा की तारीख से पहले या बुकिंग के 45 दिनों के अंदर किसी भी समय चुका सकते हैं। इस सुविधा का फायदा लेने पर किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा। टिकट की बुकिंग का सटीक प्रतिशत एयरलाइन, यात्रा मार्ग और बुकिंग समय पर निर्भर करेगा।


क्या हैं फायदे

आसान बुकिंग: बड़े परिवारों और ग्रुप्स के लिए यह सुविधा बेहद फायदेमंद होगी। कम रकम में भी यात्रा कंफर्म की जा सकती है।

जीरो कैंसिलेशन का फायदा: एक बार भुगतान पूरा होने के बाद यात्री टिकट को नियमों के अनुसार संशोधित कर सकते हैं।

लचीलापन: बची हुई रकम का भुगतान धीरे-धीरे किया जा सकता है, जिससे अचानक बड़ी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती।

कहां से करें बुकिंग

MakeMyTrip की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाकर आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

टिकट बुकिंग में पहली बार ऐसी सुविधा

अभी तक टिकट बुकिंग में पहले ही पूरा भुगतान करना होता था। लेकिन MakeMyTrip की इस नई पहल से उन लोगों को राहत मिलेगी, जिनके पास तुरंत पूरी रकम नहीं होती। इस तरह की सुविधा पहले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट पर दी गई थी, लेकिन टिकट बुकिंग में इसे पहली बार लागू किया गया है।

क्या है MakeMyTrip 

MakeMyTrip भारत की एक अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी है। यह फ्लाइट, ट्रेन, बस और होटल बुकिंग में मदद करती है। इसके साथ ही यहां पर कई स्पेशल टूर पैकेज भी मिलते हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    174/8

    20.0

    Royal Challengers Bangalore

    177/3

    16.2

    Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

    RR 8.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!