mahakumb

Cricket Big News: पाकिस्तान को मिला नया कप्तान, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी को दिखाया बाहर का रास्ता

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 04 Mar, 2025 04:01 PM

cricket big news pakistan gets a new captain

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जिसमें सबसे अहम बदलाव कप्तानी को लेकर हुआ है।

खेल डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जिसमें सबसे अहम बदलाव कप्तानी को लेकर हुआ है। टी-20 फॉर्मेट में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम से बाहर कर दिया गया है, वहीं शाहीन शाह अफरीदी को भी वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। PCB ने इस दौरे के लिए टी-20 टीम की कमान सलमान आगा को सौंपी है, जबकि वनडे टीम की कप्तानी मोहम्मद रिजवान को दी गई है।

टी-20 में नई कप्तानी, रिजवान और बाबर बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम प्रबंधन ने टी-20 फॉर्मेट में बदलाव का फैसला लिया। न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा, जिसके लिए सलमान आगा को कप्तान बनाया गया है और शादाब खान को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। खास बात यह है कि इस टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को शामिल नहीं किया गया है। PCB ने इस बार युवा खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है, जिसमें नसीम शाह और हैरिस रऊफ को भी टीम में जगह नहीं मिली है।


 


वनडे में रिजवान की कप्तानी बरकरार
टी-20 में कप्तानी गंवाने के बावजूद वनडे फॉर्मेट में PCB ने मोहम्मद रिजवान पर भरोसा जताया है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए उन्हें वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि सलमान आगा को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। वनडे टीम में कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है, जिनमें मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान, सूफियान मुकीम और तैयाब ताहिर को मौका मिला है। फखर जमां और सैम अयूब चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

 

शाहीन अफरीदी की छुट्टी
शाहीन शाह अफरीदी, जो चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे, उन्हें वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है। उनके बाहर होने से यह साफ संकेत मिलता है कि PCB अब नई रणनीति के तहत टीम को तैयार कर रहा है।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज 16 मार्च से शुरू होगी, जबकि वनडे सीरीज की शुरुआत 29 मार्च से होगी।

  • टी-20 सीरीज:

    • पहला मैच: 16 मार्च

    • दूसरा मैच: 18 मार्च

    • तीसरा मैच: 21 मार्च

    • चौथा मैच: 23 मार्च

    • पांचवां मैच: 26 मार्च

  • वनडे सीरीज:

    • पहला मैच: 29 मार्च

    • दूसरा मैच: 2 अप्रैल

    • तीसरा मैच: 5 अप्रैल


 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!