Delhi Assembly Election 2025 : आप विधायक एवं दिल्ली के राजेंद्र नगर से उम्मीदवार दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) से पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स के लिए अनिल सागर और मुकेश गुप्ता ने की खास बातचीत। पेश हैं विशेष साक्षात्कार के मुख्य अंश...
Delhi Assembly Election 2025 : आप विधायक एवं दिल्ली के राजेंद्र नगर से उम्मीदवार दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) से पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स के लिए अनिल सागर और मुकेश गुप्ता ने की खास बातचीत। पेश हैं विशेष साक्षात्कार के मुख्य अंश...
सवाल- आप आईएएस बनने के लिए दिल्ली आए थे और राजनीतिज्ञ बन गए?
जबाव- सब कुछ भगवान तय करते हैं। जब, मैं दिल्ली आया था तो यही चर्चा होती थी कि किस संस्थान के किस टीचर के सबसे अच्छे नोट्स मिलेंगे। कहां अच्छी तैयारी हो सकती है। लेकिन ऐसा मोड़ आया कि मैं राजनीति में आ गया। दो साल पहले राजेंद्र नगर से विधायक बन गया। यह मेरे लिए एक सपने जैसा था। जब मैं विधायक बना तब मेरे माता-पिता ने कहा था कि लोगों ने जो तुम पर विश्वास जताया है उसे बनाए रखना। हालांकि विधायक बनने के बाद से हर दिन मैं अपने इलाके में काम कर रहा हूं। दिल को सुकून मिलता है कि दशकों पुराने काम हम करवा रहे हैं और जनता ने जो जिम्मेदारी मुझे दी, उसे निभा रहे हैं।
सवाल- राजेंद्र नगर में आईएएस कोचिंग संस्थान हैं, एस्पाएरेंट्स हैं, एक हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया। मुद्दा राज्य सरकार और निगम के बीच आरोप-प्रत्यारोप तक सिमट कर रह गया?
जबाव- उस हादसे के बारे में सोचकर मेरी भी रूह कांप जाती है। तीन होनहार युवाओं को हमने खो दिया। राजेंद्र नगर और पूरी दिल्ली में ड्रेनेज सिस्टम नहीं है। ड्रेनेज सिस्टम में लोग कूड़ा भर देते हैं या उस पर कब्जा कर लेते हैं। राजेंद्र नगर भी इससे अछूता नहीं है। दो साल से विधायक के तौर पर मैं देख रहा हूं कि सीवर सिस्टम बन जाता है लेकिन ड्रेनेज व्यवस्था सही नहीं बन पा रही है। क्योंकि वह दिल्ली नगर निगम के अधीन है और सीवर दिल्ली सरकार के अधीन। मैं आरोप प्रत्यारोप नहीं कर रहा हूं लेकिन विधायक के तौर पर उस हादसे के बाद मैंने ड्रेनेज पर विशेष ध्यान दिया और आज ड्रेनेज, सीवर, पानी लाइनों पर काम कर रहे हैं। जो ड्रेनेज का काम 40 साल पहले होना चाहिए था वह आज हो रहा है। पूरा प्रयास रहेगा कि हालात बेहतर हों और भविष्य में कोई हादसा न हो।
सवाल- राजेंद्र नगर की उपेक्षा का आरोप लगाया जाता है?
जबाव- विधानसभा के लिए नामांकन 17 जनवरी तक दाखिल होंगे। आप जाएं और अगर जनता यह कह दे कि दुर्गेश पाठक ने काम किया है, तभी मैं नामांकन दाखिल करूंगा, नहीं तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा। विपक्षी तो प्रदर्शन करेंगे ही। हां, यह सही है कि पानी की समस्या है। नारायणा गांव में सीवर की समस्या है और एक दो गांव हैं जहां कुछ समस्याएं हैं और इन इलाकों में पानी की समस्या दूर करने के लिए मैंने प्रयास शुरू किए हैं। एक जापानी कंपनी को दिल्ली जल बोर्ड ने लगाया है और इसके बाद ही पूरी विधानसभा में वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम शुरू हो गया है। लगभग 40 प्रतिशत पानी व्यर्थ जाता है, पाइपलाइन जर्जर हो चुकी हैं। दो साल पहले जहां सबसे ज्यादा पानी की समस्या थी, उसी राजेंद्र नगर में अब 24 घंटे पानी आपूर्ति हो रही है। पानी की टंकियां कई दशकों पहले बनी हैं उनकी क्षमता बढ़ा रहे हैं। पांडव नगर डीडीए फ्लैट में इस प्रोजेक्ट को डेढ़ साल में पूरा कर लिया जाएगा। राजेंद्र नगर के बाद पूरी दिल्ली में पानी की समस्या नहीं रहेगी।
सवाल- रेलवे लाइन पर फुटओवर ब्रिज निर्माण को लेकर लंबे समय तक मामला अटका रहा, क्या उसका काम शुरू हो पाया है?
जबाव- नारायणा से इंद्रपुरी के बीच ये पुल बन रहा है। कई साल से इसकी मांग थी, लेकिन रेललाइन के समीप जमीन नहीं थी। मैंने विधायक बनने के बाद एमसीडी से मिलकर जमीन दिलवाई और अब यहां काम शुरू करवा दिया गया। जल्द ही इंद्रपुरी और नारायणा के बीच आवाजाही के लिए यह रेल फुटओवर ब्रिज जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
सवाल- आबकारी मामले में आपका भी नाम आया था, क्या कहेंगे?
जबाव- दिल्ली में जनता के बीच इस पर कोई चर्चा नहीं होती है। भाजपा ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन को जेल भेज दिया। आप कह रहे कि इतना पैसा खा लिया, पूरी जांच हो गई, कहीं कुछ नहीं मिला। यह सोची-समझी साजिश थी कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को जेल भेजकर पूरी पार्टी को खत्म कर दिया जाए।
सवाल- अदालत ने केजरीवाल पर कई तरह की शर्तें लगा रखी हैं, आपको क्या लगता है, चुनाव जीतने के बाद उनके सीएम बनने की स्थिति बन सकेगी?
जबाव- किसने कहा कि वह मुख्यमंत्री नहीं बन सकते? इस देश का कोई भी व्यक्ति जो 25 साल की उम्र से अधिक हो, चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बन सकता है। यह समझना होगा कि अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा क्यों दिया। आतिशी को मुख्यमंत्री क्यों बनाया। इस्तीफा बहुत पहले दे सकते थे। इनका (भाजपा) मकसद पार्टी को तोड़ना था, अगर पहले इस्तीफा दे देते तो ये पार्टी तोड़ देते। इन्हें लगा कि आम आदमी पार्टी के नेता एक साल या 6 महीने जेल में रहे तो ये बाहर से पार्टी को तोड़ देंगे और सरकार को गिरा देंगे। जब जमानत पर सीएम अरविंद केजरीवाल बाहर आए तो उन्होंने कहा कि भाई मेरे ऊपर यह आरोप लगे हैं और कानूनी प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा देता हूं और जनता को लगे कि मैं भ्रष्ट नहीं हूं तो वह मुझे वोट करे और मैं तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा।
सवाल- शराब घोटाला, शीशमहल, क्या सत्ता विरोधी लहर को बढ़ा नहीं रहे?
जबाव- सत्ता विरोधी लहर है ही नहीं। यहां सत्ता के पक्ष में लहर चल रही है। आप किसी भी इलाके में चले जाइए जो हमसे नफरत करता है वह भी हमारे काम को मानता है। आज 24 घंटे बिजली, शानदार स्कूल, अस्पताल बने हैं। महिलाओं के लिए बस फ्री की, उन्हें 2100 सम्मान राशि देने का वादा है, हर बुजुर्ग को प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में फ्री इलाज की योजना लागू करेंगे। हमें पता है कि यहां बहुत कीचड़ है, जब ये काम करेंगे तो हमले भी होंगे, जब हम उतरेंगे तो यह सब होगा। इसलिए कहूंगा कि लोग आप सरकार के काम पर वोट करें।
सवाल- भाजपा कहती है कीचड़ है तो कमल खिलेगा, आप को कितनी सीटें मिलेंगी?
जबाव- भाजपा कुछ भी कहती है। सीटों का गणित तो चलता रहेगा लेकिन मैं ये जानता हूं कि दिल्ली में पिछले चुनाव से अच्छे परिणाम रहेंगे क्योंकि लोग पूछ रहे हैं आखिर भाजपा को वोट क्यों दें, उनके पास ना कोई एजेंडा है, ना विजन है। वह सिर्फ कहते हैं तुम हमें वोट दो हम केजरीवाल को गाली देंगे, जबकि केजरीवाल कहते हैं तुम हमें वोट दो, हम फ्री बिजली, पानी, बसों में फ्री यात्रा, तीर्थ यात्रा जैसी सुविधाएं देंगे, फ्री इलाज की सुविधा भी देंगे।
सवाल- बातचीत से लग रहा है कि दिल्ली में कोई समस्या ही नहीं है?
जबाव- दिल्ली की ड्रेनेज समस्या बहुत बड़ी समस्या है और अगर यहां ड्रेनेज व्यवस्था सुधार दी जाए तो कई बड़ी समस्याएं हल हो जाएंगी। सड़क पर यातायात और सीवर समस्या सहित कई समस्याएं ठीक हो जाएंगी। हां, जो ड्रेनेज मास्टर प्लान पर काम हुआ उसके आगे कुछ भी नहीं हुआ। अब हमारी निगम में भी सरकार है तो हम इस पर भी काम करेंगे।
सवाल- राहुल गांधी प्रचार अभियान में उतर गए हैं, कांग्रेस अगर मजबूत हुई तो आम आदमी पार्टी के लिए समस्या होगी?
जबाव- कांग्रेस पार्टी अब अप्रासंगिक हो चुकी है। जनता पूरी तरीके से मन बना चुकी है कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को ही अगली बार सरकार में लाना है।
सवाल- अरविंद केजरीवाल जब जेल में थे तब धरना-प्रदर्शन में राहुल गांधी उनके साथ खड़े थे, लेकिन आम आदमी पार्टी उन्हीं राहुल गांधी को हराने हरियाणा पहुंच गई, इससे जनता में नाराजगी है?
जबाव- देश के मुद्दों पर हम आई.एन.डी.आई.ए. में साथ रहते हैं। हम झारखंड में आई.एन.डी.आई.ए. के घटक दल के साथ खड़े हुए। वहां शामिल हुए। भाजपा देश को गर्त में डालना चाहती है, इसीलिए मुद्दों पर हम देशहित में साथ लड़ते हैं। दिल्ली में कांग्रेस भी लड़ रही है, पंजाब में हम कांग्रेस के सामने लड़ते हैं। देश में राजनीति को मुद्दों पर आधारित रखें, जहां मुद्दों पर असहमत हैं तो राजनीति की अपनी राहे हैं।
सवाल- आम आदमी पार्टी को भाजपा ने आपदा कहा है, पीएम माेदी ने आपके इलाके में लोहड़ी भी मनाई, क्या कहेंगे?
जबाव- हमारे यहां किसी ने कहा, दिल्ली के-दा, जवाब आया, आप-दा...। जनता कह रही है कि दिल्ली तो आप की है। पीएम बताएं देश में जहां उनकी सरकार है, उसके किसी जिले, किसी विधानसभा क्षेत्र का नाम बताएं जहां ऐसे काम किए हैं जो आप सरकार द्वारा करवाए गए हैं।
सवाल- क्या महिलाओं की तरह पुरुषों को भी मुफ्त यात्रा का कोई प्वान है, दिल्ली में महिलाओं की यात्रा फ्री की, इसके बाद अगला कदम क्या होगा?
पुरुषों के लिए बस फ्री करने पर भी किया जा रहा है विचार
जबाव- आम आदमी पार्टी इस पर भी विचार कर रही है। मैं इस पर कोई वादा नहीं करता, लेकिन दुनियाभर में सार्वजनिक परिवहन को प्रोत्साहित किया जाता है और जितना किफायती, सार्वजनिक परिवहन होगा, उतना ही प्रदूषण कम होगा, सड़कों पर ट्रैफिक जाम कम होगा। अगर मुझे यह भरोसा है कि घर के पास मुझे बस मिल जाएगी तो मैं कार लेकर नहीं निकलूंगा। आम आदमी पार्टी का यह विजन है कि जो मूलभूत सुविधाएं हैं वह या तो फ्री हों या फिर बहुत कम दरों पर होनी चाहिए।