पीएम मोदी के संबोधन के बाद लोकसभा में हंगामा, स्पीकर ने सदस्यों को दी ये नसीहत

Edited By Radhika,Updated: 18 Mar, 2025 12:40 PM

uproar in lok sabha after pm modi s address speaker gave this advice to members

पीएम मोदी आज लोकसभा से लोगों को संबोधन किया है।  इस संबोधन में उन्होंने महाकुंभ के सफल आयोजन पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन में भी भागीरथ प्रयास की तरह मेहनत की गई है, जैसे मां गंगा को धरती पर लाने के लिए भागीरथ ने कठिन...

नेशनल डेस्क : पीएम मोदी आज लोकसभा से लोगों को संबोधन किया है।  इस संबोधन में उन्होंने महाकुंभ के सफल आयोजन पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन में भी भागीरथ प्रयास की तरह मेहनत की गई है, जैसे मां गंगा को धरती पर लाने के लिए भागीरथ ने कठिन प्रयास किए थे। प्रधानमंत्री ने प्रयागराज के लोगों और इस आयोजन में योगदान देने वाले सभी कर्मयोगियों का धन्यवाद किया। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ के माध्यम से पूरे विश्व ने भारत के विशाल रूप को देखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महाकुंभ का महाप्रयास सफल रहा। महाकुंभ में राष्ट्रीय चेतना के दर्शन हुए और वहां का उत्साह और उमंग महसूस किया गया। महाकुंभ के दौरान देश की सामूहिक चेतना को देखा गया, और युवा पीढ़ी ने भी पूरे दिल से महाकुंभ से जुड़कर हिस्सा लिया। जिन्होंने महाकुंभ पर सवाल उठाए थे, उन्हें इसका सही जवाब मिला। उन्होंने यह भी कहा कि देश के हर हिस्से में आध्यात्मिक चेतना का संचार हुआ है। पीएम मोदी ने अपनी मॉरिशस यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि वहां के गंगा तालाब में त्रिवेणी का पवित्र जल डाला। 

विपक्ष ने शुरु किया हंगामा- 

पीएम मोदी के संबोधन के बाद लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस हंगामे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सद्स्यों को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि सदन नियमों से चलता है। इतना ही नहीं स्पीकर ने लोकसभा में नियम 377 के तहत सदन की कार्यवाही शुरू करा दी है। यह कार्यवाही अभी भी जारी है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!