mahakumb

Ank Jyotish 2025: मूलांक 2 वालों के लिए यह है 2025 की खास भविष्यवाणी

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Dec, 2024 02:57 PM

Ank Jyotish 2025: 2025 मूलांक 2 वालों के लिए कैसा रहने वाला है ? कैसी रहेगी लव लाइफ ? कैसा रहेगा करियर ? कैसा रहेगा बिजनेस और कैसी रहेगी आपकी हेल्थ ? इन 4 चीजों पर फोकस करते हुए मैंने यह भविष्यफल तैयार किया है। अगर आपका मूलांक एक है तो यह वीडियो...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ank Jyotish 2025: 2025 मूलांक 2 वालों के लिए कैसा रहने वाला है ? कैसी रहेगी लव लाइफ ? कैसा रहेगा करियर ? कैसा रहेगा बिजनेस और कैसी रहेगी आपकी हेल्थ ? इन 4 चीजों पर फोकस करते हुए मैंने यह भविष्यफल तैयार किया है। अगर आपका मूलांक 2 है तो यह वीडियो आपके लिए है और यह वीडियो बहुत ही महत्वपूर्ण भी है।

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को होता है, उनका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 वालों के लिए नया साल यानी साल 2025 खुशियों की पिटारी लेकर आ रहा है।

अंक 2 के स्वामी चंद्रमा हैं। अंक 2 स्त्री अंक है। अंक 2 कोमलता, भावनात्मकता और रचनात्मकता का कारक है। यह लोग बहुत सहज और सरल होते हैं। बहुत भावनात्मक होते हैं। बहुत दयालु होते हैं। संवेदनशील होते हैं। दूसरों की भावनाओं को समझने वाले होते हैं। बहुत अच्छी प्लानिंग करने वाले होते हैं। रोमांटिक भी होते हैं लेकिन थोड़ा मूड भी होते हैं और मूड स्विंग की समस्या भी रहती है। हमेशा लोगों की मदद करने के लिए भी तैयार रहते हैं।

2025 में चंद्रमा के प्रभाव से मूलांक 2 वालों के जीवन में कई बदलाव आएंगे और करियर प्रेम तथा स्वास्थ्य के लिहाज से यह साल काफी कुछ नयापन लिए होगा।

मूलांक 2 वाले यदि लेखन, कला, म्यूजिक या मीडिया से जुड़े हैं तो यह साल आपको आगे बढ़ाने के और नई पहचान बनाने के कई मौके देने वाला है। अगर आप नौकरी पेशा हैं तो नए प्रोजेक्ट में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। बड़ा पद मिलेगा और सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी। यदि आप बिजनेस करते हैं तो विदेशी संपर्कों से लाभ हो सकता है।

चंद्रमा के प्रभाव से कई बार आप बहुत इमोशनल होकर भी निर्णय ले लेते हैं। जिससे कई बार कन्फ्यूजन की स्थिति भी खड़ी हो जाती है इसलिए यह ध्यान रखना जरुरी रहेगा की कोई भी प्रोफेशनल निर्णय आप बहुत सोच-समझ कर लें और जल्दबाजी में इनवेस्टमेंट का प्लेन भी न बनाएं। मंगलवार को शिवलिंग पर जल अर्पित करें और चंद्रमा के मंत्र का जब करेंगे तो भावनात्मक संतुलन भी बना रहेगा और आप ठोस फैसला ले पाएंगे।

मूलांक 2 के लोगों के लिए नया साल बहुत शानदार रहेगा। करियर में तरक्की हासिल होगी। मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आप अपने व्यापार को ऊंचाईयों पर ले जाने में सफल रहेंगे। आप अपनी कला और मेहनत से अपने व्यापार में कुछ नया कर दिखाने में सक्षम हो सकते हैं। आपको अपने व्यापार में नए अवसर भी मिलेंगे और आप नए लोगों के साथ मेल-मिलाप भी बढ़ाएंगे। वर्ष के मध्य का समय काफी अनुकूल साबित होगा। मनचाही नौकरी मिलने के आसार रहेंगे। वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं। कोई इच्छा पूरी हो सकती है। अगर आप जगह का बदलाव करना चाह रहे हैं तो वह भी आपकी चाहत की पूर्ति होगी। इस वर्ष आप अपनी प्रतिभा में भी निखार लाने का भी प्रयास करेंगे।

साल 2025 में मूलांक 2 वाले प्रेम के मामले में करियर के मामले में, पैसे के मामले में और हेल्थ के मामले में सचमुच में लकी रहने वाले हैं। आप सिंगल हैं और जीवनसाथी की तलाश में हैं तो अप्रैल से अगस्त के बीच शुभ योग बनते दिखाई दे रहे हैं। यदि आप पहले से ही किसी रिश्ते में हैं तो साल 2025 आपके रिश्ते को और मजबूती देगा। हालांकि छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद से बचना होगा।

शादीशुदा लोगों के लिए यह साल सुखद रहने वाला है और आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ किसी लंबी यात्रा पर जाने का कार्यक्रम भी बना सकते हैं। विदेश घूमने की अपनी प्लानिंग को भी आप मूर्त रूप दे सकते हैं। शुक्रवार को मां लक्ष्मी का पूजन करेंगे तो आपके रिश्तों में और मिठास आएगी।

जहां तक हेल्थ का सवाल है तो चंद्रमा के प्रभाव के कारण आपकी मानसिक और शारीरिक ऊर्जा में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आप कभी-कभी चिंता और तनाव महसूस कर सकते हैं इसलिए मेडिटेशन को और योग को अपने दिनचर्या में शामिल करें। पाचन तंत्र से जुड़ी छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं इसलिए खान-पान पर विशेष ध्यान दें और पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें। रात को सोने से पहले चंद्रमा को देखना और जल चढ़ाना बहुत लाभकारी रहेगा।

2025 मूलांक 2 वालों के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने और बैलेंस बनाए रखने का साल है। चंद्रमा का प्रभाव आपको संवेदनशील बनाएगा लेकिन आपके निर्णय सटीक और लाभकारी रहेंगे। यह साल आपके लिए नई क्रिएटिविटी, नया सृजन और कॉन्फिडेंस लेकर आ रहा है।

मूलांक 2 वाले साल 2025 को और बेहतर बनाने के लिए सोमवार को भगवान शिव की पूजा करें चांदी की अंगूठी पहनें और ॐ सोम सोमाय नमः मंत्र का जाप करें तो आपके करियर में सफलता, प्रेम में स्टेबिलिटी और हेल्थ में सुधार मिलेगा।

इस साल घर में शहनाई बजने के योग भी बन रहे हैं और घर में किलकारी भी गूंज सकती है। यह वर्ष उन छात्रों के लिए फलदायी रहेगा जिनकी उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की योजना है। अगर विदेश जाकर उच्च शिक्षा हासिल करने की सोच रहे हैं तो मुराद पूरी हो सकती है। बैंक एवं न्यायालय से जुड़े लोग इस साल लाभ की स्थिति में रहेंगे।

गुरमीत बेदी
9418033344

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!