mahakumb

8th day of Navratri: अनेकों शक्तियों की इच्छा रखने वाले आज करें महागौरी की पूजा

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 Mar, 2023 07:18 AM

8th day of navratri

माता भगवती का आठवां रूप देवी महागौरी का है। ऐसी मान्यता है कि भगवान शंकर ने देवी पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर, जब उन्होंने इच्छित वर का वरदान दिया तब उन्होंने देखा की तपस्या

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Navratri Day 8: माता भगवती का आठवां रूप देवी महागौरी का है। ऐसी मान्यता है कि भगवान शंकर ने देवी पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर, जब उन्होंने इच्छित वर का वरदान दिया तब उन्होंने देखा की तपस्या से मां पार्वती का रंग काला पड़ चुका है। तब भगवान शंकर ने उन्हें कुंद के फूल के समान सफेद स्वर्णकार व सदैव यौवन रहने का वरदान दिया। उसके पश्चात देवी की काया चंद्रमा के भांति गौर वर्ण हो गई। इससे ही मां का नाम देवी महागौरी पड़ा। देवी के सतीत्व की शक्ति से उनकी पूजा करने वाली स्त्रियों को सदा सौभाग्यवती रहने का वरदान मिलता है और देवी का पूजन करने वाले हर नर-नारी को सुख-समृद्धि यश और अनेकों शक्तियों की प्राप्ति होती है।

PunjabKesari

नवरात्रि के अष्टम दिन पर देवी गौरी का पूजन करने के साथ-साथ छोटी-छोटी कन्याओं का पूजन भी किया जाता है। अष्टमी तिथि विशेष प्रकार से शुभ फल देने वाली होती है। आज के दिन छोटी कन्याओं के पूजन के साथ-साथ गौ माता, सुहागिन महिलाएं एवं पशु-पक्षियों को भी भोजन कराना चाहिए। ऐसे करने से व्यापार में वृद्धि और पूर्व जन्म के कर्मों से मुक्ति मिलती है। धन में शुभता के साथ-साथ वृद्धि होती है, घर में पवित्रता का संचार रहता है।

Mahagauri mantra: सुख-सौभाग्य के लिए करें महागौरी के बीज मंत्र का जाप- श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नम:

PunjabKesari

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

आज के दिन प्रात: उठ कर देवी के विग्रह का पूजन हल्दी व कुमकुम से अवश्य करें। यह उपाय के तौर पर आपके बृहस्पति और मंगल ग्रह को शुभ करेगा और साथ ही समाज में यश व कीर्ति में वृद्धि करेगा। 

आज के दिन संध्या के समय गाय और बछड़े का पूजन भी विशेष लाभ देता है, इसके उपरांत नवरात्रि की पूजा सफल मानी जाती है।

PunjabKesari 8th day of Navratri, Navratri Day 8, What is done on the 8th day of Navratri, 8th day of navratri 2022, 8th day of navratri hindi, Maa Mahagauri, Which day is Mahagauri worshipped, What do you offer to Mahagauri, Who is Mata Mahagauri, Which goddess is worshipped on 8th day

छोटी कन्याओं का पूजन करते हुए उन्हें हरे रंग की ओढ़नी या पीले रंग का रुमाल अवश्य भेंट करें, धन लाभ का यह शुभ सूचक है।

आज के दिन भूमि पूजन करने के लिए शुभ अवसर माना जाता है। मां धरती को भी देवी का ही रूप माना जाता है इसलिए आज के दिन धरती पर गुड़ व जल चढ़ाकर पूजन करने से जमीन से जुड़े मामलों में राहत मिलती है।

नीलम
8847472411 

PunjabKesari kundlitv
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!