Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Aug, 2024 09:20 AM
सावन माह श्रावण मास के नाम से भी जाना जाता है। यह शिव की आराधना का प्रमुख समय है। यह माह हर साल जुलाई या अगस्त के बीच आता है और इसका हर सोमवार विशेष धार्मिक महत्व रहता है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Aaj ka Good luck: सावन माह श्रावण मास के नाम से भी जाना जाता है। यह शिव की आराधना का प्रमुख समय है। यह माह हर साल जुलाई या अगस्त के बीच आता है और इसका हर सोमवार विशेष धार्मिक महत्व रहता है। सावन के चौथे सोमवार भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, जिससे भक्तों को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। भगवान शिव का अभिषेक जल या गंगाजल से होता है परंतु विशेष अवसर व विशेष मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए कुछ खास किया जाता है। सावन के चौथे सोमवार राशिनुसार भोलेनाथ का अभिषेक कर आप उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। अभिषेक के दौरान पूजन विधि के साथ-साथ मंत्रों का जाप भी बेहद आवश्यक माना गया है।
Sawan somvar vrat katha: आप भी रख रहे हैं सावन सोमवार व्रत, पढ़े कथा
Sawan 4th monday: आज सावन के चौथे सोमवार पर बन रहे हैं दो संयोग, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त
सावन के चौथे सोमवार करें ये काम, धन के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान
मेष – इस राशि के जातक जल में गुड़ मिलाकर भोलेनाथ का अभिषेक करें और इस शिव मंत्र का उच्चारण करें – ॐ पशुपतये नम:
वृष- इस राशि के जातक दही से भोलेनाथ का अभिषेक करें और इस शिव मंत्र का उच्चारण करें – ॐ शर्वाय नम:
मिथुन– इस राशि के जातक गन्ने के रस से भोलेनाथ का अभिषेक करें और इस शिव मंत्र का उच्चारण करें –– ॐ विरूपाक्षाय नम:
कर्क– इस राशि के जातक घी से भगवान शिव का अभिषेक करें और इस शिव मंत्र का उच्चारण करें –– ॐ महेश्वराय नम:
सिंह – इस राशि के जातक गुड़ के जल से भोलेनाथ का अभिषेक करें और इस शिव मंत्र का उच्चारण करें – ॐ अघोराय नम:
कन्या – इस राशि के व्यक्ति गन्ने के रस से भोलेनाथ का अभिषेक करें और इस शिव मंत्र का उच्चारण करें – ॐ त्र्यम्बकाय नम:
तुला – इस राशि के जातक इत्र या सुगंधित तेल से भोलेनाथ का अभिषेक करें और इस शिव मंत्र का उच्चारण करें –– ॐ ईशानाय नम:
वृश्चिक – इस राशि के जातक पंचामृत से भोलेनाथ का अभिषेक करें और इस शिव मंत्र का उच्चारण करें –– ॐ विश्वरूपिणे नम:
धनु – इस राशि के जातक दूध में हल्दी मिलाकर भोलेनाथ का अभिषेक करें और इस शिव मंत्र का उच्चारण करें –– शूलपाणये नम:
मकर – इस राशि के जातक नारियल के पानी से भोलेनाथ का अभिषेक करें और इस शिव मंत्र का उच्चारण करें ––ॐ भैरवाय नम:
कुंभ – इस राशि के जातक तिल के तेल से भोलेनाथ का अभिषेक करें और इस शिव मंत्र का उच्चारण करें –– ॐ कपर्दिने नम:
मीन – इस राशि के जातक दूध में केसर मिलाकर भोलेनाथ का अभिषेक करें और इस शिव मंत्र का उच्चारण करें –– ॐ सदाशिवाय नम: