Edited By Niyati Bhandari,Updated: 23 May, 2023 07:27 AM
ज्येष्ठ शुक्ल तिथि चतुर्थी (23-24 मध्य रात 12.58 तक) तथा तदोपरांत तिथि पंचमी। विक्रमी सम्वत् : 2080, ज्येष्ठ प्रविष्टे 9, राष्ट्रीय शक सम्वत्
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
ज्येष्ठ शुक्ल तिथि चतुर्थी (23-24 मध्य रात 12.58 तक) तथा तदोपरांत तिथि पंचमी।
विक्रमी सम्वत् : 2080, ज्येष्ठ प्रविष्टे 9, राष्ट्रीय शक सम्वत् : 1945, दिनांक : 2 ( ज्येष्ठ), हिजरी साल 1444, महीना जिल्काद, तारीख : 2, सूर्योदय : प्रात: 5.32 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे (जालंधर टाइम), नक्षत्र : आर्द्रा (दोपहर 12.39 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र पुनर्वसु, योग : शूल (सायं 4.46 तक) तथा तदोपरांत योग गंड, चंद्रमा : मिथुन राशि पर (पूरा दिन-रात), भद्रा रहेगी (दोपहर 12.09 से लेकर 23-24 मध्य रात 12.58 तक)। दिशा शूल : उत्तर एवं वायव्य दिशा के लिए, राहू काल : दोपहर बाद तीन से साढ़े चार बजे तक। पर्व, दिवस तथा त्यौहार : बलिदान दिवस श्री गुरु अर्जुन देव जी (प्राचीन परम्परा), श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, मेला शीतला देवी (सुंदर नगर, हिमाचल) प्रारंभ।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति:-
सूर्य वृष में
चन्द्रमा मिथुन में
मंगल कर्क में
बुध मेष में
गुरु मेष में
शुक्र मिथुन में
शनि कुंभ में
राहू मेष में
केतु तुला में