Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 Nov, 2023 06:58 AM
![aaj ka hindi panchang](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_11image_06_57_344367798panchangnew2-ll.jpg)
विक्रमी सम्वत् : 2080, मार्गशीर्ष प्रविष्टे 9, राष्ट्रीय शक सम्वत् : 1945, दिनांक 3 (मार्गशीर्ष), हिजरी साल 1445, महीना जमादि उल अव्वल, तारीख 9, सूर्योदय : प्रात: 7.06 बजे
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
24 नवम्बर 2023, कार्तिक शुक्ल तिथि द्वादशी (सायं 7.07 तक) तथा तदोपरांत तिथि त्रयोदशी।
![PunjabKesari Aaj ka Hindi Panchang](https://static.punjabkesari.in/multimedia/06_48_289232147vaikuntha-chaturdashi1.jpg)
विक्रमी सम्वत् : 2080, मार्गशीर्ष प्रविष्टे 9, राष्ट्रीय शक सम्वत् : 1945, दिनांक 3 (मार्गशीर्ष), हिजरी साल 1445, महीना जमादि उल अव्वल, तारीख 9, सूर्योदय : प्रात: 7.06 बजे, सूर्यास्त : सायं 5.22 बजे (जालंधर टाइम), नक्षत्र : रेवती (सायं 4.01 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र अश्विनी, योग: सिद्धि (प्रात: 9.04 तक) तथा तदोपरांत योग व्यतिपात, चंद्रमा : मीन राशि पर (सायं 4.01 तक) तथा तदोपरांत मेष राशि पर प्रवेश करेगा, पंचक हटेगी (सायं 4.01 पर), सायं 4.01 तक जन्मे बच्चे को रेवती नक्षत्र की तथा उसके बाद अश्विनी नक्षत्र की पूजा लगेगी। दिशा शूल: पश्चिम एवं नैऋत्य दिशा के लिए, राहू काल: प्रात: साढ़े दस से दोपहर बारह बजे तक। पर्व, दिवस तथा त्यौहार : हरि प्रबोधोत्सव।
![PunjabKesari Aaj Ka Hindi Panchang](https://static.punjabkesari.in/multimedia/06_53_385001220panchang1.jpg)
सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति:-
सूर्य वृश्चिक में
चन्द्रमा मीन में
मंगल वृश्चिक में
बुध वृश्चिक में
गुरु मेष में
शुक्र कन्या में
शनि कुंभ में
राहू मीन में
केतु कन्या में
![PunjabKesari Aaj Ka Hindi Panchang](https://static.punjabkesari.in/multimedia/06_53_386094859panchang2.jpg)