Edited By Niyati Bhandari,Updated: 17 Apr, 2024 06:55 AM
17 अप्रैल 2024, बुधवार चैत्र शुक्ल तिथि नवमी (बाद दोपहर 3.15 तक) तथा तदोपरांत तिथि दशमी हिंदू मास चैत्र, तिथि नवमी, नक्षत्र अश्लेषा रहेगा। आज का योग है शूल और करण कौलव रहेगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
17 अप्रैल 2024, बुधवार चैत्र शुक्ल तिथि नवमी (बाद दोपहर 3.15 तक) तथा तदोपरांत तिथि दशमी
हिंदू मास चैत्र, तिथि नवमी, नक्षत्र अश्लेषा रहेगा। आज का योग है शूल और करण कौलव रहेगा। आज के खास दिन पर सूर्य मेष राशि में रहेंगे और चंद्र कर्क राशि में रहेंगे। आज का राहुकाल रहेगा दोपहर 12 बजकर 23 मिनट से दोपहर 02 बजे तक। आज का दिशा शूल उत्तर की तरफ रहेगा। तो फिलहाल उत्तर दिशा की ओर यात्रा टाल दें।
पर्व, दिवस तथा त्यौहार: चैत्र नवरात्रि नौवां दिन, मां सिद्धिदात्री पूजन
आज का महाउपाय: आज माता सिद्धिदात्री को चने, पूरी, हलवे के प्रसाद का भोग लगाना शुभ होता है।
सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति:-
सूर्य मेष में
चन्द्रमा कर्क में
मंगल कुंभ में
बुध मीन में
गुरु मेष में
शुक्र मीन में
शनि कुंभ में
राहू मीन में
केतु कन्या में