Edited By Prachi Sharma,Updated: 04 Mar, 2025 07:23 AM

आज दिन है मंगलवार का, दिनांक 04 मार्च 2025,शुक्ल पक्ष। हिंदू मास फाल्गुन, तिथि पंचमी, नक्षत्र भरणी रहेगा, आज का योग है इन्द्र और करण बालव। आज के खास दिन पर सूर्य कुंभ राशि में रहेंगे और चंद्र मेष राशि में रहेंगे
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Panchang: आज दिन है मंगलवार का, दिनांक 04 मार्च 2025,शुक्ल पक्ष। हिंदू मास फाल्गुन, तिथि पंचमी, नक्षत्र भरणी रहेगा, आज का योग है इन्द्र और करण बालव। आज के खास दिन पर सूर्य कुंभ राशि में रहेंगे और चंद्र मेष राशि में रहेंगे। आज का राहुकाल रहेगा दोपहर 03 बजकर 28 मिनट से शाम 04 बजकर 55 मिनट तक। आज का अभिजीत मुहूर्त रहेगा दोपहर 12 बजकर 10 मिनट से दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक। आज का दिशाशूल उत्तर की तरफ रहेगा। तो फिलहाल उत्तर दिशा की ओर यात्रा टाल दें।

आज का महाउपाय है, आज हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं।

शुभ मुहूर्त, 4 मार्च 2025
ब्रह्म मुहूर्तसुबह 5.13 - सुबह 06.01
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.13 - दोपहर 12.58
गोधूलि मुहूर्त शाम 6.20 - शाम 6.45
विजय मुहूर्त दोपहर 01.59 - दोपहर 02.44

अमृत काल मुहूर्त- रात 10.12 - रात 11.40
निशिता काल मुहूर्त रात 12.09 - प्रात: 12.59, 5 मार्च