अजब-गजब: इस जगह मर्दों का लगता है मेला, हर साल पार्टनर बदलती हैं महिलाएं

Edited By Prachi Sharma,Updated: 27 Sep, 2024 03:05 PM

ajab gajab

ऐसी धारणा है कि ग्रामीण इलाकों की बजाय शहरों में मॉडर्न कल्चर को अधिक अपनाया जाता है लेकिन भारत में कई ऐसे गांव हैं, जो कल्चर और नियमों के मामले में शहरों को भी फेल करते हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

ऐसी धारणा है कि ग्रामीण इलाकों की बजाय शहरों में मॉडर्न कल्चर को अधिक अपनाया जाता है लेकिन भारत में कई ऐसे गांव हैं, जो कल्चर और नियमों के मामले में शहरों को भी फेल करते हैं।

राजस्थान में कई ऐसे गांव हैं, जहां सदियों से लिव-इन में रहने का ट्रैंड है। यहां हर साल मर्दों का मेला लगता है। जी हां, यहां गरासिया जनजाति के लोगों में लिव-इन में रहना आम बात है। जब महिला को बच्चा हो जाता है, तभी ये लोग शादी करते हैं। उससे पहले चाहे तो महिला अपने कितने भी पार्टनर बदल सकती है ? इस जनजाति में महिलाओं को पुरुषों से अधिक महत्व दिया जाता है।

PunjabKesari Unique Wedding Rajasthan

वे अपने सभी फैसले लेने के लिए आजाद होती हैं। महिला को किसके साथ रहना है, किसके साथ नहीं रहना है, यह फैसला कोई दूसरा नहीं, वह स्वयं करती है।

बता दें कि महिला हर साल अपने लिए नया पार्टनर चुन सकती है। गरासिया जनजाति के लोग मिलकर हर साल खास तौर पर गौर मेले का आयोजन करते हैं। यहां महिला अपने लिए मनचाहा मर्द चुन सकती है। जब लड़की अपने लिए साथी चुन लेती है तो घर आने के बाद लड़के के घरवाले उसे पैसे देते हैं। खास बात है कि यह मेला साल में एक बार लगता है। यहां महिला हर साल अपने लिए नया साथी चुन सकती है। जब महिला किसी पुरुष के साथ लिव-इन में रहते हुए प्रैग्नैंट हो जाती है, तब उसे शादी करनी पड़ती है।

PunjabKesari Unique Wedding Rajasthan

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!