Edited By Prachi Sharma,Updated: 12 Sep, 2024 07:17 AM
शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय में जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा खिलाफ मांगपत्र सौंपा
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (सर्बजीत): शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय में जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा खिलाफ मांगपत्र सौंपा और अनुरोध किया कि सिख मुद्दों के लिए आवाज न उठाने के लिए दिल्ली कमेटी पर कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि छात्रों को परीक्षाओं के दौरान ककार न पहनने देना, किसानों को हवाई अड्डों पर यात्रा के दौरान कृपाण न पहनने देना और स्कूलों-कॉलेजों के गुरुद्वारों में किए गए घाेटालों के लिए भी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी पूरी तरह जिम्मेदार है।
सरना ने राहुल गांधी के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि जैसे आए दिन कहीं न कहीं सिख बच्चों की पगड़ी उतार दी जाती है तो कहीं कड़े उतार दिए जाते हैं। अब सब कुछ श्री अकाल तख्त साहिब पर निर्भर है और शिअद को बचाने का सही फैसला वहीं से आएगा।
उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल से बेहतर प्रधान उम्मीदवार कोई और नहीं है और वह मरते दम तक सुखबीर सिंह बादल के साथ रहेंगे।