Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Dec, 2023 08:07 AM
शिरोमणि अकाली दल का 103वां स्थापना दिवस 14 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा गुरबख्श सिंह में
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चंडीगढ़ (हरिश्चंद्र): शिरोमणि अकाली दल का 103वां स्थापना दिवस 14 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा गुरबख्श सिंह में पंथक मर्यादा के अनुसार मनाया जाएगा।
इस उपलक्ष्य में 12 दिसंंबर को सुबह 10.30 बजे अखंड पाठ आरंभ किया जाएगा और 14 दिसंंबर को सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद कीर्तन और अरदास की जाएगी। अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल और पार्टी के वरिष्ठ नेता 12 दिसंंबर से 14 दिसंंबर तक अमृतसर में रहेंगे। वे सभी इस दौरान श्री दरबार साहिब में ‘सेवा’ करेंगे।