Edited By Niyati Bhandari,Updated: 18 Dec, 2024 06:30 AM
Akhuratha Sankashti Chaturthi 2024 अखुरथ संकष्टी चतुर्थी 2024: अखुरथ संकष्टी चतुर्थी गणेश जी की पूजा का एक विशेष अवसर होता है, जिसमें उनका व्रत और उपवास रखा जाता है। यह पर्व संकष्टी चतुर्थी के दौरान मनाया जाता है, जो प्रत्येक महीने में आता है और
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Akhuratha Sankashti Chaturthi 2024 अखुरथ संकष्टी चतुर्थी 2024: अखुरथ संकष्टी चतुर्थी गणेश जी की पूजा का एक विशेष अवसर होता है, जिसमें उनका व्रत और उपवास रखा जाता है। यह पर्व संकष्टी चतुर्थी के दौरान मनाया जाता है, जो प्रत्येक महीने में आता है और गणेश जी के भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। संकष्टी चतुर्थी का दिन भगवान गणेश के भक्तों के लिए किसी भी प्रकार के दुखों और बाधाओं से मुक्ति पाने के लिए खास माना जाता है। अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के दिन कुछ ऐसे काम हैं, जो नहीं करने चाहिए-
What not to do on the day of Akhuratha Sankashti Chaturthi अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के दिन क्या न करें
मास-मदिरा और तामसिक भोजन का सेवन न करें।
भगवान गणेश को कभी भी तुलसी की पत्तियां अर्पित नहीं करनी चाहिए।
काले रंग के कपड़े न पहनें।
What to do on the day of Akhuratha Sankashti Chaturthi अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के दिन क्या करें
इस दिन उपवास रखने और दिन भर भगवान गणेश की पूजा करने की परंपरा है। पूजा के दौरान विशेष रूप से गणेश जी के मंत्रों का जाप और उनकी विधिपूर्वक पूजा की जाती है।
दूर्वा चढ़ाएं।
नींदा, चुगली त्याग कर कुछ मौन धरे।
पीले, लाल अथवा हरे रंग के वस्त्र धारण करें।
शुभ मुहूर्त में गणेश जी की पूजा करें।
तिल के लड्डू अथवा मोदक का भोग लगाएं।
सात्विक भोजन करें।