Breaking




Akshaya Tritiya shopping: अपने मूलांक अनुसार अक्षय तृतीया पर करें खरीदारी, सारा साल बना रहेगा Good luck

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 23 Apr, 2025 02:35 PM

akshaya tritiya shopping

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर खरीदारी और दान करने से बनी रहती है शुभता और भरती है तिजोरी। अपनी जन्म तारीख के अनुसार इन चीजों की करें शॉपिंग, सोना खरीदने के शुभ मुहूर्त के साथ जानें क्या करें दान, जिससे पूरा साल मिलेगा आपको शुभ लाभ

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Akshaya Tritiya 2025: 30 अप्रैल बुधवार को वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। इस रोज अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। इसी दिन छोटी चारधाम यात्रा में से बद्रिनारायण के पट खुलेंगे। इसी तिथि पर श्री हरि विष्णु के छठें अवतार परशुराम जी का जन्म हुआ था। मां गंगा भी धरती पर अवतरित हुई थीं। इस दिन सूर्य, चंद्रमा और बृहस्पति एकजुट होकर चलते हैं जो हर तरह के काम के लिए शुभ मुहूर्त माना जाता है। यही वजह है कि लोग इस दिन को किसी नए सामान की खरीदारी के लिए अच्छा मानते हैं। खरीदने के साथ ही कोई चीज दान करना भी इस दिन पुण्य बटोरने व समृद्धि लाने का प्रतीक माना जाता है। इस दिन घर में हवन, पूजा और पितरों को श्राद्ध देना भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।

PunjabKesari Akshaya Tritiya shopping

Donate these things on Akshaya Tritiya अक्षय तृतीया पर करें इन चीजों का दान: इस दिन लक्ष्मी नारायण को नैवेद्य में जौ, सत्तू, ककड़ी और चने की दाल अर्पित की जाती है। तत्पश्चात ब्राह्मणों को बर्तन व वस्त्र आदि दान कर दक्षिणा दी जाती है। इस दिन ब्राह्मणों को जल से भरे घड़े, पंखे, खड़ाऊं, छाता, चावल, नमक, घी, खरबूजा, ककड़ी, चीनी, साग, इमली, सत्तू आदि का दान किया जाता है तथा गरीबों को शरबत, ठंडा दूध, चप्पल और छाते का दान करना श्रेष्ठ रहता है।

PunjabKesari Akshaya Tritiya shopping

Akshaya Tritiya auspicious time to buy gold अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त 5:41 से दोपहर 2:12 तक है। पूजा का मंगलमयी मुहूर्त सुबह 6 बजे से शुरु हो जाएगा, जो दोपहर 12:18 तक रहने वाला है।
PunjabKesari Akshaya Tritiya shopping

Shop according to your birth number on Akshaya Tritiya अक्षय तृतीया पर मूलांक अनुसार करें खरीदारी: वैसे तो अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बहुत शुभ होता है लेकिन हर किसी की इतनी सामर्थ्य नहीं होती की वो स्वर्ण खरीद सके। ऐसे में कुछ अन्य वस्तुओं की खरीदारी करने से पूरा साल बनी रहेगी शुभता और भरी रहेगी तिजोरी।
मूलांक 1 - गेहूं
मूलांक 2 - चावल
मूलांक 3 - पूजा-पाठ की सामग्री अथवा धार्मिक पुस्तकें।
मूलांक 4 - नारियल और उड़द की दाल।
मूलांक 5 - तुलसी या बांस जैसे पौधे।
मूलांक 6 - चावल, मिश्री या फिर चांदी से बनी हुई वस्तुएं।
मूलांक 7 - केला खरीदें और दान करें।
मूलांक 8 - तिल
मूलांक 9 - मिट्टी के मटके।

PunjabKesari Akshaya Tritiya shopping

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!