Edited By Sarita Thapa,Updated: 09 Jan, 2025 08:45 AM
अलीगढ़ (एजैंसी): जिले के एक आरटीआई कार्यकर्ता ने दीवानी अदालत में याचिका दायर की है और आरोप लगाया है कि यहां जामा मस्जिद का निर्माण बौद्ध, जैन और हिंदू परंपराओं से संबंधित प्राचीन मंदिरों के स्थान पर किया गया है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अलीगढ़ (एजैंसी): जिले के एक आरटीआई कार्यकर्ता ने दीवानी अदालत में याचिका दायर की है और आरोप लगाया है कि यहां जामा मस्जिद का निर्माण बौद्ध, जैन और हिंदू परंपराओं से संबंधित प्राचीन मंदिरों के स्थान पर किया गया है।
याचिका दायर करने वाले कार्यकर्ता पंडित केशव देव गौतम ने दावा किया कि दीवानी अदालत के न्यायाधीश गजेंद्र सिंह ने छह जनवरी को आदेश दिया था कि मामले की सुनवाई 15 फरवरी को होगी। उन्होंने दावा किया, मस्जिद ऐतिहासिक अभिलेखों के अनुसार 18वीं शताब्दी की शुरुआत में बनाई गई थी। मस्जिद पुराने शहर में घनी आबादी वाले मुस्लिम बहुल इलाके अपर कोट में स्थित है।