mahakumb

Alum benefits in Vastu Shastra: घर के वास्तु दोष से हैं परेशान, आज ही करें फिटकरी का इस्तेमाल

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 09 Dec, 2024 07:41 AM

alum benefits in vastu shastra

Use of Alum in Vastu Shastra: फिटकरी और वास्तु शास्त्र का संबंध सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने से है। फिटकरी का उपयोग घर या कार्यस्थल की नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने और वातावरण को शुद्ध करने के लिए किया जाता है। इसे जल में डालकर घर के प्रत्येक कोने में...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Use of Alum in Vastu Shastra: फिटकरी और वास्तु शास्त्र का संबंध सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने से है। फिटकरी का उपयोग घर या कार्यस्थल की नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने और वातावरण को शुद्ध करने के लिए किया जाता है। इसे जल में डालकर घर के प्रत्येक कोने में छिड़कने से वातावरण में ताजगी और शांति बनी रहती है। वास्तु शास्त्र में फिटकरी का उपयोग घर में नकारात्मक प्रभावों को दूर करने, शुद्धता बनाए रखने और सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए किया जाता है। यह वास्तु दोष को कम करने और सकारात्मक वातावरण बनाने में सहायक माना जाता है। आयुर्वेद के अनुसार फिटकरी काफी फायदेमंद मानी जाती है क्योंकि इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, परंतु वास्तु शास्त्र में भी इसके बहुत से उपयोग हैं :

PunjabKesari Alum benefits in Vastu Shastra
अगर आपके घर या ऑफिस में किसी भी तरह की वास्तु सम्बन्धी समस्या है तो उसे दूर करने के लिए 50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा घर या ऑफिस के हर कमरे या कोने में रख दें जहां किसी और की जल्दी से नजर नहीं जाती हो।

PunjabKesari Alum benefits in Vastu Shastra

इससे विभिन्न वास्तु दोषों से होने वाली परेशानियों से आपको छुटकारा मिलेगा और आपके घर में सुख-शांति के साथ धन-सम्पदा में भी वृद्धि होगी।

PunjabKesari Alum benefits in Vastu Shastra

ध्यान रहे कि कुछ दिनों में जब फिटकरी का रंग बदलने लगे तो उसे नई फिटकरी से बदल दें।

PunjabKesari Alum benefits in Vastu Shastra
अगर सोने से पहले काले कपड़े में फिटकरी बांधकर तकिए के नीचे रखें तो बुरे सपने नहीं आते और अज्ञात भय से मुक्ति मिलती है।

PunjabKesari Alum benefits in Vastu Shastra
धन लाभ के लिए भी फिटकरी का उपाय कारगर हो सकता है। इसके लिए घर में पोंछा लगाते समय फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari Alum benefits in Vastu Shastra

इसके साथ ही कभी-कभी नहाने वाले पानी में भी फिटकरी डाल सकते हैं। इससे आपके परिवार में सुख और सौभाग्य बना रहेगा।

PunjabKesari Alum benefits in Vastu Shastra

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!