mahakumb

Amarnath Yatra 2024: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भक्तों का बढ़ा रुझान, करीब 2.90 लाख श्रद्धालुओं के करवाया अग्रिम पंजीकरण

Edited By Prachi Sharma,Updated: 20 May, 2024 07:39 AM

amarnath yatra 2024

चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है और 29 जून से अमरनाथ की यात्रा भी शुरू होने वाली है। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहले से ही लोगों ने पंजीकरण करवाना शुरू कर दिया है। 15 अप्रैल से

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Amarnath Yatra: चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है और 29 जून से अमरनाथ की यात्रा भी शुरू होने वाली है। बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहले से ही लोगों ने पंजीकरण करवाना शुरू कर दिया है। 15 अप्रैल से पंजीकरण का सिलसिला शुरू हो चुका था और बढ़ते दिनों के साथ रजिस्ट्रेशन की गिनती भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार जम्मू-कश्मीर में होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए एक दिन में 65,000 से अधिक यात्रियों ने अग्रिम पंजीकरण कराया है।

Char Dham Yatra 2024: गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में उमड़ी तीर्थयात्रियों की भीड़

Monday Special: सोमवार को सूर्यास्त के बाद इस पेड़ के नीचे जला दें 1 दीपक, बनेंगे बिगड़े काम और होंगे मालामाल

Narsingh Jayanti Ki Katha: अपने भक्त की पुकार पर खंभे से निकले भगवान नृसिंह

Narasimha Jayanti: इस विधि से करें व्रत, बढ़ेगा तेज और शक्ति बल

Som Pradosh Vrat: आज है इस साल का पहला सोम प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि

आज का पंचांग- 20 मई, 2024

Char Dham Yatra 2024: गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में उमड़ी तीर्थयात्रियों की भीड़

आज का राशिफल 20 मई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (20th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 20 मई- दिल जो पाना है, ढूंढ के लाना है

Weekly numerology (20.05.2024 से 26.05.2024): जन्म तिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह

ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही जगह रजिस्ट्रेशन अब भी जारी है। पी.एन.बी बैंक के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश के में पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न शाखाओं में अब तक जिन लोगों ने पंजीकरण करवाया है उनमे से 70 फीसदी पुरुष और 30 फीसदी महिलाएं हैं। पिछले एक माह के अनुसार देखा जाए तो कम से कम से 2.90 लाख श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि जब यात्रा शुरू होगी उससे पहले भी आनस्पाट पंजीकरण की सुविधा लोगों को प्रदान की जाएगी, जिस वजह से भक्तों का आंकड़ा पिछले सालों के मुताबिक रिकॉर्ड तोड़ सकता है।

पंजीकरण करवाने के लिए आसपास के हॉस्पिटल में भी  स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भीड़ बढ़ गई है। पिछले सालों के मुताबिक इस साल भक्तों का रुझान बढ़ता नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ लंगर लगवाने के लिए 125 लंगर संगठनों को भी अनुमति पत्र प्रदान कर दिए गए हैं। जून के मध्य में लंगर लगाने की तैयारी भी शुरू हो जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!