Edited By Niyati Bhandari,Updated: 30 Nov, 2024 08:18 AM
![amavasya](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_12_36_597572825margashirshaamavasya.j-ll.jpg)
Margashirsha Amavasya 2024: सनातान धर्म में अमावस्या तिथि का बहुत खास महत्व है। साल में कुल 12 अमावस्या तिथियां होती हैं, जिनमें से एक है मार्गशीर्ष माह की अमावस्या तिथि। इस साल मार्गशीर्ष माह की अमावस्या तिथि 1 दिसंबर को मनाई जाएगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Margashirsha Amavasya 2024: सनातान धर्म में अमावस्या तिथि का बहुत खास महत्व है। साल में कुल 12 अमावस्या तिथियां होती हैं, जिनमें से एक है मार्गशीर्ष माह की अमावस्या तिथि। इस साल मार्गशीर्ष माह की अमावस्या तिथि 1 दिसंबर को मनाई जाएगी। इस अमावस्या को धार्मिक और आध्यात्मिक कामों के लिए भी बहुत खास माना गया है। इस दिन पितरों की पूजा करने और पवित्र नदी में स्नान, दान-पुण्य करने से शुभ फलों का प्राप्ति होती है। इस दिन ग्रह दोष और पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए कुछ खास उपाय किए जाते हैं। तो आइए जानते हैं कि पितरों को प्रसन्न करने के लिए मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन क्या करें-
![PunjabKesari Amavasya](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_09_469207823pitru-paksha-1.jpg)
Do these remedies on the day of Margashirsha Amavasya मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन करें ये उपाय
पितरों को प्रसन्न करने के लिए मार्गशीर्ष अमावस्या को बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन गौ दान का भी बहुत महत्व है। इस दिन गाय की सेवा करनी और गाय को देने वाली रोटी में गुड़ रखकर खिलाना चाहिए। ऐसा करने से पितरों के साथ-साथ देवी-देवताओं का भी आशीर्वाद मिलता है।
![PunjabKesari Margashirsha Amavasya](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_26_123649046daan-2.jfif)
सनातन धर्म में अन्न दान का बहुत खास महत्व है। मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन अपनी क्षमतानुसार गरीबों और जरूरतमंद लोगों को अन्न का दान जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से पितरों की आत्मा तृप्त होती है और हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। साथ ही मन की हर मनोकामना पूर्ण होती है।
![PunjabKesari Margashirsha Amavasya](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_07_523690205tulsi-vastu-tips-2.jpg)
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन तुलसी की पूजा जरूर करनी चाहिए। इस दिन तुलसी के समक्ष घी का दीपक जलाएं और उसकी अराधना करें। ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और धन-समृद्धि में वृद्धि होती है। साथ ही पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है।
![PunjabKesari Margashirsha Amavasya](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_47_116545769deepak-ke-sanket-3.jfif)
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन दीपदान करना बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन दक्षिण दिशा में मिट्टी के दीपक में सरसों का तेल डालकर जलाएं। ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं। साथ ही पितृ आत्माओं को मोक्ष की भी प्राप्ति होती है।
![PunjabKesari Amavasya](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_29_019532807sarva-pitru-amavasya2.jfif)