Edited By Niyati Bhandari,Updated: 22 Sep, 2023 08:19 AM
अमृतसर (सर्बजीत): श्री हरिमंदिर साहिब में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। इस दौरान जहां उन्होंने गुरु घर में माथा टेक इलाही
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (सर्बजीत): श्री हरिमंदिर साहिब में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। इस दौरान जहां उन्होंने गुरु घर में माथा टेक इलाही बानी का कीर्तन सुना, वहीं उन्होंने सरबत के भले के लिए अरदास भी की।
महिला आरक्षण बिल पर पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि यह जुमले से ज्यादा कुछ नहीं है। अगर बिल पास कर दिया है तो इसको लागू भी अभी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर भारत और कनाडा के बीच कोई बात हुई है तो उसे स्पष्ट किया जाना चाहिए।