Edited By Prachi Sharma,Updated: 10 Jul, 2024 07:05 AM
फिल्म की शूटिंग के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप की नकल का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कड़ा नोटिस लिया। प्रधान एडवोकेट हरजिन्द्र सिंह धामी ने कहा
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (दीपक, सर्बजीत): फिल्म की शूटिंग के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप की नकल का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कड़ा नोटिस लिया। प्रधान एडवोकेट हरजिन्द्र सिंह धामी ने कहा कि सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली ऐसी घटनाओं को सहन नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया द्वारा ध्यान में लाया गया है कि चंडीगढ़ के नजदीक घड़ूआं में फिल्म सीरियल की शूटिंग के लिए बनाए गए सैट में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश की नकल रखकर आनन्द कारज का सीन दर्शाया गया, जो सिख परंपराओं और मर्यादा का घोर उल्लंघन है। दोषियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।