Edited By Niyati Bhandari,Updated: 06 Dec, 2022 08:29 AM
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिन्द्र सिंह धामी ने जालंधर के गांव मनसूरपुर में गुरुद्वारा साहिब में हुई बेअदबी की घटना की निंदा करते हुए पंजाब सरकार की ओर से दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (दीपक): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिन्द्र सिंह धामी ने जालंधर के गांव मनसूरपुर में गुरुद्वारा साहिब में हुई बेअदबी की घटना की निंदा करते हुए पंजाब सरकार की ओर से दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने इसकी जांच करके इस घटना के पीछे काम करने वाली ताकतों का खुलासा करने के लिए कहा है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
धामी ने कहा कि पंजाब में बेअदबी की घटनाओं के मामले लगातार हो रहे हैं, पर सरकारें इनको रोकने में फेल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आज वाली घटना से एक बार फिर सिखों के साथ-साथ हर व्यक्ति सदमे में है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति धार्मिक स्थानों का अनादर बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने मांग की कि बेअदबियों के मामले में सख्त सजाओं का प्रबंध बहुत आवश्यक है और ऐसे मामलों में तेजी से अदालती सुनवाई सुनिश्चित हो। उन्होंने संगत से अपील की कि गुरुद्वारा साहिबान में निगरानी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें और पहरेदारी के लिए हर समय सेवादार गुरुद्वारा साहिब में मौजूद रहें।