Edited By Niyati Bhandari,Updated: 14 Dec, 2024 07:41 AM
Ank Jyotish 2025: 2025 मूलांक 4 वालों के लिए कैसा रहने वाला है? कैसी रहेगी लव लाइफ ? कैसा रहेगा करियर? कैसा रहेगा बिजनेस और कैसी रहेगी आपकी हेल्थ ? इन 4 चीजों पर फोकस करते हुए यह भविष्यफल तैयार किया गया है। अगर आपका मूलांक 4 है तो
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Ank Jyotish 2025: 2025 मूलांक 4 वालों के लिए कैसा रहने वाला है? कैसी रहेगी लव लाइफ ? कैसा रहेगा करियर? कैसा रहेगा बिजनेस और कैसी रहेगी आपकी हेल्थ ? इन 4 चीजों पर फोकस करते हुए यह भविष्यफल तैयार किया गया है। अगर आपका मूलांक 4 है तो यह वीडियो आपके लिए है और यह वीडियो बहुत ही महत्वपूर्ण भी है। जो लोग अंक ज्योतिष पर यानी न्यूमैरोलॉजी पर विश्वास रखते हैं, यह पोस्ट उनके लिए है और जिनका मूलांक 4 है तो फिर खास तौर पर यह पोस्ट उनके लिए है।
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, तो उनका मूलांक 4 होता है और इस मूलांक के स्वामी ग्रह राहु हैं। राहु अचानक सफलताएं भी देते हैं और अचानक आपके दिमाग में नई-नई योजनाएं भी देते हैं। मूलांक 4 वाले बहुत इंटेलिजेंट होते हैं। अच्छे रणनीतिकार भी होते हैं। बहुत कुशल डिप्लोमेट भी होते हैं। मूलांक 4 वाले लोग बहुत ही प्रैक्टिकल होते हैं।थोड़ा कम इमोशनल होते हैं। मूलांक 4 राजनीति से भी जुड़ा है इसलिए राजनीति के क्षेत्र में अच्छे पद तक पहुंच जाते हैं।
मूलांक 4 वाले राहु के प्रभाव के कारण थोड़ा जिद्दी सभा के भी होते हैं और हर चीज को अपने हिसाब से सोचते हैं। यदि इन्हें कोई सलाह भी दे तो भी यह सिर्फ अपने मन की बात सुनना पसंद करते हैं।
मूलांक 4 वाले व्यक्ति अपने अलग अंदाज और दृढ़ निश्चय के लिए जाने जाते हैं। इनकी जिंदगी में हर मोड़ पर बदलाव और चुनौतियां जैसे साथी बनकर आते हैं लेकिन 2025 का साल इन्हें एक नया आसमान देने वाला है। चाहे बात करियर में नई ऊंचाई की हो, रिश्तों में स्थिरता की या नए अवसरों को पहचानने की। इस साल आपके लिए हर मोर्चे पर कुछ खास छिपा है लेकिन हर चमकते तारे के पीछे एक छोटी सी सावधानी भी जरूरी होती है। तो आइए जानते हैं कि 2025 आपके लिए क्या सुनहरा लेकर आ रहा है और किन मोर्चों पर सतर्क रहकर आप इस साल को और भी शानदार बना सकते हैं।
साल 2025 मूलांक 4 वालों के लिए अपने बंद मुट्ठी में कई सुखद आश्चर्य लेकर आ रहा है। कई क्षेत्रों में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा लेकिन सबसे पहले प्रेम और रिलेशनशिप की बात करते हैं।
2025 में मूलांक 4 वालों के प्रेम जीवन में नई ऊर्जा देखने को मिलेगी। जो लोग पहले से किसी रिश्ते में हैं, उनके रिश्ते और गहरे होंगे। अविवाहित लोग सच्चे साथी से मिल सकते हैं। हालांकि आपको अपने रिश्तों में थोड़ा धैर्य रखना होगा और छोटी-छोटी बातों पर बहस से बचना चाहिए। वैसे इस साल आपको रोमांस के मौके भी मिलेंगे और अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने-फिरने का कार्यक्रम भी आप बनाएंगे। प्रेम में नयापन लाने के लिए आप अपनी तरफ से पूरे प्रयास भी करेंगे।
जहां तक करियर का सवाल है तो यह साल करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेगा। राहु की ऊर्जा आपको नई दिशा और नए अवसर देगी। नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं। विदेश में नौकरी के इच्छुक लोगों के लिए खास मौके आ सकते हैं। हालांकि, जल्दबाजी में या भावुकता में आकर फैसले लेने से आपको थोड़ा परहेज करना होगा।
साल 2024 में आप जिन योजनाओं को पूरा नहीं कर पाए हैं, वह अब साल 2025 में पूरी होगी। आपको भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी यानी आपको मैटेरियलिस्टिक और लग्जरी लाइफ जिएंगे। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग बनेंगे और यह साल करियर के लिए हाथ से बहुत ही उन्नति दायक साबित होगा। इस साल आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होती रहेगी और आपके संपर्क भी बढ़ेंगे यानी प्रभावशाली लोगों से आपका अच्छा मेल-मिलाप होगा। उठना-बैठना होगा। सेहत आपकी अच्छी रहेगी।
जो स्टूडेंट विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके सपने शनिदेव पूरा करेंगे। परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा। लॉटरी से, सट्टे से या इन्वेस्टमेंट से भी काफी लाभ होगा। आपके अंदर लीडरशिप स्किल और निर्णय लेने की क्षमता और मजबूत होगी। मूलांक 4 वालों को साल 2025 में प्रमोशन और नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। खासकर मार्च और नवंबर के महीने में करियर में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जो आपको तरक्की के शिखर पर ले जाएगा।
पारिवारिक जीवन में सुख शांति और समृद्धि बनी रहेगी। परिवार में किसी शुभ कार्य या समारोह का आयोजन हो सकता है। घर के बुजुर्गों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। जिससे आप भावनात्मक तौर पर और मजबूत होंगे।
स्वास्थ्य के मामले में यह साल काफी संतुलित रहने वाला है। कोई गंभीर स्वास्थ्य संकट नहीं आएगा और आप अपने आप को काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे।
गुरमीत बेदी
9418033344