Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Sep, 2022 06:59 AM
![ank jyotish rashifal](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_9image_06_57_456113660rashifallokeshg-ll.jpg)
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपके व्यवसाय में प्रगति के लिए मददगार साबित होगा। आज आपके संपर्कों में वृद्धि होगी। कारोबार में नए विचारों को लागू करने के लिए खुद को तैयार करेंगे।
उपाय- लाल मुंह वाले बन्दर को चने खिलाएं।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। माता के खराब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार आएगा। विद्यार्थियों को अपनी मेहनत का पुरस्कार मिलेगा। सामाजिक सम्मान में वृद्धि होगी। व्यापारी वर्ग को छोटी यात्रा करनी पड़ सकती है।
उपाय- माता का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। संतान के करियर से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा। घर में रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहेगा। नौकरी में उच्च अधिकारियों के साथ अपने विचारों का आदान- प्रदान करेंगे, जिससे अधिकारी आप से प्रभावित होंगे।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यापारिक वर्ग को अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए ऋण लेने की आवश्यकता पड़ सकती है। विदेश में रहने वाले मित्रों से बातचीत कर मन प्रसन्न होगा। दूसरों के विवादित मामलों में बोलने से बचें।
उपाय- सरस्वती माता को नीले फूल अर्पित करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आज का दिन अनुकूल है। योजनाबद्ध तरीके से काम करने पर सभी लंबित कार्यों को पूरा करेंगे। आज कार्यक्षेत्र में आपके काम की गुणवक्तता बढ़ेगी।
उपाय- घर में चौड़े पत्ते वाले पौधे न रखें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। लापरवाही और आलस के कारण कुछ महत्वपूर्ण काम आज अधूरे रह जायेंगे। नौकरी में नयी जिम्मेदारियां मिलने से काम की अधिकता बढ़ेगी। जिस कारण शाम तक खुद को थका हुआ महसूस करेंगे।
उपाय- देसी घी मंदिर में दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। नौकरी में स्थानांतरण होने की सम्भावना है। आर्थिक तंगी भविष्य की योजनाओं के लिए चिंता का कारण बन सकती है। पैतृक संपत्ति को लेकर घर में चर्चा होगी। व्यापार में आज किसी नए निवेश को करने से बचें।
उपाय- गणेश भगवान को दूर्वा अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। नौकरी में सहकर्मियों की मदद मिलेगी। सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों के लिए आज लाभदायक दिन रहेगा। घर के सदस्यों के साथ बैठ कर कुछ पुरानी यादें ताज़ा करेंगे। नया वाहन खरीदने का विचार बना सकते हैं।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। पारिवारिक माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन होगा। भाइयों के साथ सामंजस्य बना रहेगा। गैर कानूनी कामों से दूरी बना कर रखें। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।
उपाय- हनुमान जी को लाल रंग का चोला अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
![PunjabKesari kundli](https://static.punjabkesari.in/multimedia/06_56_232052151kundli.jpg)