Edited By Niyati Bhandari,Updated: 02 Nov, 2022 07:54 AM
![ank jyotish rashifal](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_11image_07_52_110408161rashifallokeshg-ll.jpg)
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कोई उलझा काम आप अपनी
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कोई उलझा काम आप अपनी बुद्धिमत्ता से सुलझाएंगे। करियर को लेकर सोच-विचार के लिए गए सटीक निर्णय आपको उच्चाईयों तक पहुंचा सकते हैं। व्यर्थ की बहस बाजी से बचने की कोशिश करें।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। परिवार के साथ किसी छोटी मनोरंजक यात्रा का कार्यक्रम बना सकते हैं। आज आपकी महत्वाकांक्षाओं में विस्तार होगा। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा।
उपाय- माता का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। विद्यार्थियों की शिक्षा के क्षेत्र में एकाग्रता बढ़ेगी। उनको करियर में कुछ अच्छे अवसर मिलेंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्ति के संपर्क में आने से आपके व्यावसायिक नेटवर्क में वृद्धि होगी।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। मन किसी बात को लेकर अशांत हो सकता है। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से थका हुआ महसूस करेंगे। निवेश के मामलों में आज सावधानी बरतने की जरूरत है।
उपाय- सफेद चन्दन का तिलक लगाएं।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यावसायिक कार्यों में धैर्य रखने की जरूरत है। कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मी आपको पूरा सहयोग देंगे, जिस कारण आप अपने आज के लक्ष्यों को समय से पहले पूरा करने में सफल रहेंगे।
उपाय- छोटी कन्याओं को भोजन करवा कर उनका आशीर्वाद लें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। युगल प्रेमी आज परिणय सूत्र में बंधने का महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। घरेलू साज-सज्जा के सामान की खरीदारी में पैसा व्यय करेंगे। दिया उधार वापिस मिलने की सम्भावना है। दाम्पत्य जीवन में प्यार भरी नोक-झोंक लगी रहेगी।
उपाय- छोटी कन्याओं को मिश्री युक्त खीर खाने को दें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कारोबार में अपने लक्ष्यों को पाने का अतिरिक्त दबाव बना रहेगा। संतान के स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं। आज किसी को पैसे उधार देने से बचें। धार्मिक कार्यों में आपका रुझान बढ़ेगा।
उपाय- गणेश जी की आराधना करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। करीबी रिश्तेदार से कोई सुखद समाचार मिलने की संभावना है। घरेलू मामलों को आपस में बैठ कर सुलझाने की कोशिश करें। किसी जरूरतमंद की मदद करके आपको आंतरिक खुशी का अनुभव होगा।
उपाय- लोहा दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी, जिस कारण आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। पारिवारिक कार्यों को भी पूरा करना आपकी प्राथमिकता रहेगी। आज अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें।
उपाय- चांदी का चौरस टुकड़ा अपने पास रखें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
![PunjabKesari kundli](https://static.punjabkesari.in/multimedia/06_29_181919502kundli-pic.jpg)