Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Nov, 2022 07:06 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। अपने व्यापारिक कार्यों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। अपने व्यापारिक कार्यों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। आज किसी अनजान व्यक्ति पर जरूरत से अधिक भरोसा करना हानिकारक होगा। परिजनों के साथ प्रेम और स्नेह का भाव बना रहेगा।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज आय और व्यय में नियंत्रण रखने की कोशिश करें। जल्दबाज़ी और आवेश में आकर कोई बना बनाया काम बिगड़ सकता है। घर के बड़ों की सलाह को नज़रअंदाज़ करने की गलती न करें।
उपाय- शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। उनके करियर में तेज़ी दिखाई देगी। परिवार के सदस्यों से किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा होगी। दाम्पत्य जीवन में उचित सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- केले के वृक्ष की सेवा करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। विदेश में आपके संपर्कों में वृद्धि होगी। ससुराल पक्ष से किसी मेहमान का आगमन होगा। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को कोई खुशखबरी मिल सकती है। बदलते मौसम के कारण खांसी-जुखाम की समस्या हो सकती है।
उपाय- धूम्रपान न करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापारी अपनी वाणी से ग्राहकों को लुभाने में सफल रहेंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। प्रेम प्रसंगों में युवाओं को सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। पुराने मित्रों से मिलने का मौका मिलेगा।
उपाय- फिटकरी से दांत साफ़ करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। घर-परिवार का वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। बहुत दिनों से लंबित कार्यों को गति प्राप्त होगी। कलात्मक कार्यों में आपकी प्रतिभा में निखार होगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।
उपाय- लक्ष्मी माता की आराधना करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। धर्म-कर्म के कामों में आपकी आस्था बढ़ेगी। संतान की किसी परेशानी को हल करने में उसकी मदद करेंगे, जिससे उसके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। किसी पुरानी बीमारी से आज राहत मिलेगी।
उपाय- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। परिवार के साथ किसी समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा। बच्चों को बाहर के खाने से दूर रखने की कोशिश करें, अन्यथा उनको पेट से सम्बंधित कोई परेशानी हो सकती है। कारोबार के लिए कोई नयी मशीनरी खरीदने का विचार बना सकते हैं।
उपाय- उड़द की दाल जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज काम की अधिकता बनी रहेगी, जिस कारण कोई महत्वपूर्ण निजी काम पूरा नहीं कर पाएगा। युवा वर्ग नए दोस्तों को चुनने में जल्दीबाज़ी न करें। विद्यार्थियों को खेलकूद के क्षेत्र में कोई उपलब्धि मिलने की सम्भावना है।
उपाय- हनुमान जी को सिंदूर और चोला अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें