Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Nov, 2022 06:42 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके नेतृत्व करने की क्षमता में
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके नेतृत्व करने की क्षमता में वृद्धि होगी। आप अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करेंगे, जिस कारण उच्च अधिकारी आपकी पदोन्नति कर सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
उपाय- बेसन के हलवे का सेवन करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज का दिन व्यापारिक वर्ग के लिए संतोष से भरा रहेगा। पिछले कुछ समय से चल रहे नुकसान की भरपाई करने में सफलता मिलेगी। विद्यार्थियों को मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।
उपाय- चांदी के आभूषण धारण करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थी आज बड़ी उपलब्धियां प्राप्त करेंगे। महत्वकांक्षाओं पर थोड़ा नियंत्रण रखने की जरुरत है। घर के बड़ों का आशीर्वाद और स्नेह मिलेगा। अपने व्यापार के विस्तार के लिए प्रयासरत रहेंगे।
उपाय- सोना बेचने या गिरवी रखने से बचें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। संतान की संगति पर नज़र रखने की जरुरत है। निजी नौकरी करने वाले व्यक्तियों को रुकावटों का सामना करना पड़ेगा। कार्यक्षेत्र में व्यस्तता बनी रहेगी जिस कारण शारीरिक रूप से थका हुआ महसूस करेंगे।
उपाय- किसी धर्मस्थल में सेवा कार्य करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज व्यापार में साझेदारी से सफलता प्राप्त करेंगे, परन्तु साझेदारी में पारदर्शिता रखने की कोशिश करें। आज कोई नयी डील मिलने की सम्भावना है। विद्यार्थियों व्यर्थ की गतिविधियों से दूर रहने की कोशिश करें।
उपाय- हरी मूंग की दाल से भरी तांबे की एक गागर जल प्रवाह करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपकी छवि ख़राब करने का प्रयास अवश्य करेंगे परन्तु आप अपनी सूझबूझ से सभी परिस्थितयों को अपने नियंत्रण में ले लेंगे। जीवनसाथी के साथ प्यार भरी नोकझोंक हो सकती है।
उपाय- गाय का घी मंदिर में दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। धार्मिक कामों में आपकी रूचि बढ़ेगी। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा करने भी जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी। जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।
उपाय- केले का दान मंदिर में करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। मन छोटी-छोटी बात को लेकर विचलित हो सकता है। करीबी रिश्तेदार की शादी में व्यस्त रहेंगे। आय और खर्चों पर संतुलन बनाने की जरूरत होगी। व्यर्थ के खर्चे आपकी बचत खत्म कर सकते हैं।
उपाय- रात में गुड़ का सेवन न करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। वाहन अथवा अचल संपत्ति खरीदने का मन बना सकते हैं। विद्यार्थी आज कुछ नया सीखने की कोशिश कर सकते हैं। आज आपके सभी काम थोड़े बहुत प्रयास से सफल हो जाएंगे।
उपाय- लाल चन्दन का तिलक लगायें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें