Edited By Niyati Bhandari,Updated: 14 Jan, 2023 07:40 AM
![ank jyotish rashifal](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_1image_07_39_197062208numerologyrashifal-ll.jpg)
मूलांक – 1 मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज भाग्य हर क्षेत्र में आपका साथ देगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज भाग्य हर क्षेत्र में आपका साथ देगा। आर्थिक मामलों में तेजी देखने को मिलेगी। भौतिक सुख-सुविधाओं की वस्तुओं की खरीदारी में पैसा व्यय कर सकते हैं। पिता के सहयोग से कोई रुका काम पूरा करेंगे।
उपाय- लाल रंग के फूल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यक्तित्व में कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। संतान को अनुशासित रखने की कोशिश करेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन अनुकूल रहेगा। व्यापार के सिलसिले में छोटी यात्रा हो सकती है।
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। किसी भी निवेश से पहले घर के अनुभवी सदस्यों से सलाह अवश्य करें। घर के नवीनीकरण के बारे में विचार बना सकते हैं। कारोबार में प्रतिद्वंदियों की गतिविधियों पर नजर रखें।
उपाय- केले के वृक्ष की सेवा करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। मित्रों के साथ मौज-मस्ती में दिन निकलेगा। संतान का जिद्दी व्यवहार आपके लिए चिंता का विषय बनेगा। बढ़ती सर्दी का असर स्वास्थ्य पर पड़ेगा। विद्यार्थियों की रूचि कंप्यूटर सीखने में बढ़ेगी।
उपाय- तुलसी की माला धारण करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अपनी वाक्पटुता से अपने आसपास के लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेंगे। व्यापारिक वर्ग के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा, परन्तु आय की अपेक्षा खर्चों की अधिकता रहेगी।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज का दिन सुस्ती महसूस करेंगे, जो आपके बनते कामों में रुकावट खड़ी करेगा। व्यर्थ की वस्तुओं पर पैसा व्यय करेंगे, जिस कारण परिवार की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा।
उपाय- लक्ष्मी माता की आराधना करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में मनोवांछित स्थान पर स्थानान्तरण होने की सम्भावना है। युवाओं को करियर में नए अवसर मिलेंगे। पारिवारिक वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। अनजान व्यक्तियों पर जरूरत से अधिक भरोसा न करें।
उपाय- गणेश जी को मोदक अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। अचल संपत्ति पर धन निवेश का विचार बना सकते हैं। आज अपने व्यापारिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। घर में नए मेहमान के आने की सुखद सूचना मिलेगी।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में शामिल होने का मौका मिलेगा। मन किसी बात को लेकर परेशान हो सकता है। विद्यार्थी पढ़ाई में कम ऑनलाइन गेम्स में अधिक समय व्यतीत करेंगे।
उपाय- नीम के वृक्ष की सेवा करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें