Edited By Niyati Bhandari,Updated: 22 Sep, 2023 10:48 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारी के साथ
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। पारिवारिक गतिविधियों में आपकी रुचि रहेगी। सोशल मीडिया की मदद से किसी पुराने मित्र से दोबारा संपर्क होगा।
उपाय- बेसन के हलवे का सेवन करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज किसी अजनबी पर आंखें मूंदकर भरोसा न करें। बनते काम में रूकावट आने से आपके धैर्यशील स्वभाव में कमी आ सकती है। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त मेहनत की आवश्यकता है।
उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को सफलता मिलने की सम्भावना है। कामकाज में भी परिवर्तन करने का विचार बना सकते हैं। दस्तावेजों के इस्तेमाल में सावधानी बरतें। परिवार का वातावरण आपके अनुकूल बना रहेगा।
उपाय- केले के वृक्ष का पूजन करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज जरूरतमंदों मित्रों की मदद करने की कोशिश करेंगे। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आज अचानक कुछ ऐसी घटना घट सकती है, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी।
उपाय- हाथी का खिलौना घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में सफलता मिलेगी। उच्च अधिकारी आपके काम से बेहद प्रसन्न रहेंगे। बौद्धिक कार्यों से धन अर्जित करना आज आपके लिए आसान काम होगा। विद्यार्थी किसी नए कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपसे चर्चा करेंगे।
उपाय- इलायची का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। दिखावे के कारण जरूरत से अधिक वस्तुओं की खरीदारी पर पैसा खर्च करने से बचें अन्यथा महीने के अंत तक पैसों की तंगी महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता का असर आपके स्वास्थ्य में दिखाई देगा।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। घर के बड़ों से अनावश्यक तर्क-वितर्क करने से बचें। व्यावसायिक योजनाओं को शीघ्र फलीभूत करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। जटिल काम को योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करने में सफलता मिलेगी। पुरानी बीमारी की वजह से आपको परेशानी झेलनी पड़ेगी।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कोर्ट नौकरी में आपके कुशल नेतृत्व क्षमता से आपकी टीम को लाभ मिलेगा। कचहरी के मामलों में नतीजे आज आपके पक्ष में आने की उम्मीद है। बैंक से लोन लेने के लिए दी गई अर्जी आज एक्सेप्ट होगी।
उपाय- शनि चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज का दिन कुछ परेशानियों भरा रहेगा। व्यापार में नया निवेश न करें लाभ की अपेक्षा हानि अधिक होने की संभावना है। काम को लेकर भागदौड़ लगी रहेगी परन्तु फिर भी उचित परिणाम न मिलने के कारण शाम को निराशा का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- शहद का सेवन करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in