Edited By Niyati Bhandari,Updated: 26 Apr, 2024 08:03 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के लिए
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा, उनको शिक्षा के क्षेत्र से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। पीढ़ी में अंतर के कारण पिता के साथ आज वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। वाणी में सौम्यता रखें और अपनी बात को स्पष्ट और आसान तरीके से समझाने की कोशिश करें।
उपाय- भूरी चींटियों को आटा दें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज खुद में शारीरिक ऊर्जा की कमी महसूस करेंगे। पैतृक संपत्ति में वृद्धि के अवसर मिलेंगे। संतान के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंतित हो सकते हैं। कारोबार की कोई मशीनरी खराब होने के कारण नुकसान झेलना पड़ेगा। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जाप करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज परिवार के साथ पिकनिक का प्रोग्राम बनेगा। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को आय में वृद्धि अथवा पदोन्नति के अवसर मिलेंगे। आज कुछ रुके कामों को पूरा करने में सफलता मिलेगी। युवा दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- गुरुजनों एवं बड़ों का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र में जिस काम को करने से आप बहुत दिनों से बच रहे थे, वही काम अधिकारियों के बोलने पर करना पड़ सकता है। कंप्यूटर का काम कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। आज किसी अनजान व्यक्ति के साथ अधिक बातचीत करने से बचें।
उपाय- सिर ढक कर रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कारोबार में अपनी कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव करने से आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ आपका दोस्ताना स्वभाव आपके रुके कामों को गति प्रदान करने में सहायक होगा। जीवनसाथी आपकी भावनाओं का सम्मान करेगी, जिससे आप दोनों के रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी।
उपाय- तुलसी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। विद्यार्थियों को दोस्तों के साथ मौज- मस्ती में समय व्यर्थ करने से बचना चाहिए। खर्चों में वृद्धि हो सकती है। युवा वर्ग दिन का कुछ समय अपने रूचि पूर्ण कामों में व्यतीत करेगा। आज दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें। विद्यार्थी लापरवाही के कारण अपने लक्ष्यों से भटक सकते हैं।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। युवा अपने करियर को लेकर गंभीर दिखाई देंगे। कारोबार को लेकर सकारात्मक परिस्थिति बनी रहेगी। आपको सलाह दी जाती है कि अपनी पुरानी नकारात्मक बातों का प्रभाव वर्तमान के फैसलों पर न पड़ने दें। पड़ोस में किसी के साथ वाद-विवाद जैसी स्थिति बन सकती है।
उपाय- बच्चों को खट्टी-मिट्ठी टॉफ़ी खाने को दें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज महत्वपूर्ण कामों की रूपरेखा बनायेंगे। जिस कारण सभी काम समय पर पूरे होंगे। परिवार के सदस्यों के साथ प्रॉपर्टी की खरीद को लेकर चर्चा करेंगे। व्यापार का विस्तार करने के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा, सोच-समझ कर और घर के बड़ों की सलाह से अपनी योजनाओं को क्रियान्वित कर सकते हैं।
उपाय- घर में जंग लगा हथियार न रखें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज किसी सामाजिक संस्था के साथ जुड़कर काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। बहुत दिनों से लंबित अपने निजी कामों को पूरा करने में सफलता मिलेगी। आज भाइयों के साथ किसी व्यावसायिक यात्रा की योजना बना सकते हैं।
उपाय- देसी चीनी मंदिर में दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in