Edited By Niyati Bhandari,Updated: 04 May, 2024 08:10 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। प्रॉपर्टी की खरीद बेच से सम्बंधित योजनाओं को
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। प्रॉपर्टी की खरीद बेच से सम्बंधित योजनाओं को सोच-समझ कर क्रियान्वित करें। परिवार में सदस्यों के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर अनबन होने की सम्भावना है। व्यापार में चल रही मंदी आपके लिए चिंता का विषय बन सकती है।
उपाय- लाल मुंह वाले बंदरों को चने खिलाएं।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आपकी वाणी की सौम्यता के कारण आपकी मित्रों की संख्या में वृद्धि होगी। आज आय और व्यय में संतुलन नहीं बन पायेगा। व्यापार में भावुक हो कर कोई निर्णय न लें। अनावश्यक यात्रा को स्थगित करने की कोशिश करें।
उपाय- शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। घर के बड़ों का धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में आज कोई अनचाहा काम मिलने से परेशानी होगी। रिश्तेदारों के बीच संपत्ति को लेकर चल रहा मतभेद आपसी सहमति से दूर होगा। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी। अधिकारियों के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा।
उपाय- मंदिर में पुजारी को पीले रंग के वस्त्र दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। युवाओं की आधुनिक सोच उनको करियर में सफलता दिलवाने में सहायता करेगी। आज किसी सामाजिक संस्था के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। कंप्यूटर के काम से जुड़े व्यक्तियों को आज सोच से अधिक लाभ मिलेगा।
उपाय- रसोई में बैठ कर भोजन करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज अपने सभी जटिल कामों को अपनी बुद्धिमत्ता से निपटने में सफल रहेंगे। नौकरीपेशा व्यक्तियों को सहकर्मियों की मदद मिलेगी, जिससे वे अपने सभी काम समय पर निपटा लेंगे। संतान सम्बंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
उपाय- घर में चौड़े पत्ते वाले पौधे न रखें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज भाग्य आपकी लंबित योजनाओं को दोबारा गति प्रदान करने में आपकी मदद करेगा। परिजनों के साथ किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के अवसर मिलेंगे। विद्यार्थियों को व्यर्थ में समय बर्बाद करने से बचना चाहिए।
उपाय- दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। ननिहाल पक्ष से आज कोई शुभ समाचार मिलेगा। निजी मामलों में बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप करना आपको पसंद नहीं आएगा। त्वचा सम्बन्धी किसी रोग का सामना करना पड़ेगा। आज शाम तक खुद को शारीरिक रूप से थका हुआ महसूस करेंगे।
उपाय- काला-सफ़ेद कम्बल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। धन निवेश के मामलों में सावधानी बरतें। बिना सोचे-समझे किसी भी योजना पर निवेश करने से बचें। अचानक घर में मेहमानों के आने से व्यवस्था थोड़ी बिगड़ सकती है। किसी करीबी को भावनात्मक रूप से आपकी मदद की जरुरत पड़ेगी। योगा को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनायेंगे।
उपाय- काले वस्त्र दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से भटक कर मोबाइल में लगेगा। कारोबार में कोई बड़ा बदलाव करने से बचें। भूमि की खरीदारी सम्बन्धी योजना की रूपरेखा तैयार करने में मित्रगण आपकी मदद करेंगे। संतान की संगति पर नज़र रखने की जरुरत है।
उपाय- चांदी का चौरस टुकड़ा अपने पास रखें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in