Edited By Niyati Bhandari,Updated: 14 May, 2024 06:47 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी कामों के लिए बनाई गयी योजनाओं को पूरा
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी कामों के लिए बनाई गयी योजनाओं को पूरा करने में सफलता मिलेगी। विद्यार्थियों को मेहनत के अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। प्रॉपर्टी में घर के बड़ों की सलाह लेकर निवेश करने से लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगी।
उपाय- रामचरितमानस का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज अपनी व्यापारिक योजनाओं को किसी के साथ साझा न करें अन्यथा आपसे पहले कोई दूसरा आपकी योजनाओं से लाभ ले सकता है। सरकारी कामों में लापरवाही करना आपको परेशानी में डाल सकता है। माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।
उपाय- शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापार के विस्तार सम्बन्धी योजनाओं को क्रियान्वित करने से पहले उसकी सभी जानकारी एकत्रित करना आवश्यक है। पारिवारिक जीवन में सुधार के लिए किए गए आपके प्रयासों से सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन उत्तम रहेगा।
उपाय- आज गुड़ और चने की दाल का दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। नकारात्मक विचारों को खुद पर हावी न होने दें। आज बिना मांगे किसी को सलाह न दें। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण शाम को ओवरटाइम करना पड़ सकता है। आज पड़ोसी से किसी छोटी सी बात को लेकर अनबन होगी, वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें।
उपाय- रात में सिरहाने सौफ रख कर सोये।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए लाभकारी रहेगा। नया वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी योग्यता अधिकारीगण को प्रभावित करेगी और वे खुलकर सबके सामने आपकी तारीफ करेंगे। दिन भर काम के बाद परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।
उपाय- घर में कोई खराब वाद्ययंत्र न रखें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। पति-पत्नी के बीच नोक-झोंक हो सकती है परन्तु आपसी बातचीत कर वे विवाद को सुलझाने में सक्षम रहेंगे। विवाह योग्य व्यक्ति के लिए आज विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव मिलेगा। नकारात्मक प्रवृत्ति रखने वाले व्यक्तियों से दूरी बना कर रखें।
उपाय- शिव जी को सफेद मिठाई का भोग लगाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई को लेकर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। व्यापार में नए काम को शुरू करने की बजाय आपके हाथ में जो काम है, पहले उनको पूरा करने की कोशिश करें। घुटनों का दर्द आपके लिए आज परेशानी का कारण बनेगा।
उपाय- तिल का तेल दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। जिस प्रॉपर्टी की डील को बहुत दिनों से फाइनल करना चाहते थे, आज उस डील के अनुकूल परिणाम मिलने की सम्भावना है। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का मनमाना रवैया आपको परेशान करेगा।
उपाय- शिवलिंग पर साबुत बादाम रखें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। सामाजिक गतिविधियों में आपका विशेष योगदान रहेगा। आज किसी चापलूस की चिकनी-चुपड़ी बातों में न आये, वो ऐसी बातें करके आपसे अपना कोई काम निकलवाने की कोशिश कर सकते हैं। व्यापार के बनते कामों में अड़चने आने पर दूसरों की सलाह लेने के बजाय अपनी बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करें।
उपाय- राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in