Edited By Niyati Bhandari,Updated: 21 May, 2024 07:04 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज दिन की शुरुआत में ही अपने दिनभर के कामों
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज दिन की शुरुआत में ही अपने दिनभर के कामों की रूपरेखा तैयार कर लेंगे। आज शुरू किये गए सभी कामों में सफलता मिलेगी। सामाजिक संपर्कों से वृद्धि होगी। युवाओं के साथ कुछ दिनों से चल रही किसी व्यक्तिगत समस्या का हल मिलेगा।
उपाय- रविवार के दिन नमक का सेवन न करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में व्यस्तता रहेगी परन्तु परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका भी निकाल लेंगे। दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव करने की कोशिश करेंगे। संतान अपने भविष्य को लेकर कुछ नयी योजनाओं को फलीभूत करेगी।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज सभी जटिल काम अपने आप बनते चले जायेंगे, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। सामाजिक गतिविधियों में व्यस्तता बनी रहेगी। नव विवाहित व्यक्तियों के घर में किसी नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी आएगी।
उपाय- गुरुजनों एवं बड़ों का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। अचानक आज किसी मनोरंजक यात्रा का प्रोग्राम बनेगा। अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें। युवाओं को अपने कामों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी और वे इन्टरनेट से करियर सम्बन्धी कोई विशेष जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- बिजली का कोई ख़राब उपकरण घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। संतान की संगति पर नज़र रखें। युवा वर्ग आज से मानसिक शांति पाने के लिए योगा शुरू करेंगे। व्यापार में आज कुछ अच्छे आर्डर मिलने की उम्मीद है। कार्यक्षेत्र में आज आप सहकर्मियों की राजनीति का शिकार हो सकते हैं, सावधान रहें।
उपाय- घर में चौड़े पत्ते वाले पौधे न रखें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। दिखावे के लिए व्यर्थ की वस्तुओं की खरीदारी करेंगे, जिससे आपका मासिक बजट हिल सकता है। युगल प्रेमियों को बेकार की बातों पर चर्चा करने से बचना चाहिए वर्ना किसी छोटी सी बात को लेकर उनके रिश्ते में खटास आ सकती है।
उपाय- दही मंदिर में दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज किसी को पैसा उधार न दें, अन्यथा उधार दिया पैसा वापस मिलने में परेशानी होगी। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को पदोन्नति पाने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। क़ानूनी मामलों को लेकर कोई अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। नया वाहन खरीदने के लिए आज बैंक से लोन लेने के बारे में सोच सकते हैं। घर के किसी बड़े सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिलेगी। आज कार्यक्षेत्र में किसी नए काम की शुरुआत करेंगे। पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- कौवों को रोटी दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। आज अचानक किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी। नकारात्मक विचार रखने वाले व्यक्तियों से दूर रहें। किसी पारिवारिक उलझन से आज बाहर निकलने में सफलता मिलेगी। शाम को परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उपाय- लाल रंग का कलावा धारण करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in