Edited By Niyati Bhandari,Updated: 23 May, 2024 08:27 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। विद्यार्थियों की शिक्षा के क्षेत्र में एकाग्रता की
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। विद्यार्थियों की शिक्षा के क्षेत्र में एकाग्रता की कमी नहीं होगी। कार्यक्षेत्र में आपके अधीनस्थ आपका सहयोग करेंगे, जिससे सभी काम समय पर पूरे हो जायेंगे। काम के सिलसिले में छोटी परन्तु लाभदायक यात्रा करेंगे। पैतृक संपत्ति में वृद्धि होगी।
उपाय- आदित्य हृदयम का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। परिवार के सदस्यों के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रहे तनाव से आज राहत मिलेगी। संतान की उच्च शिक्षा के लिए कुछ धन निवेश करेंगे। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में अधिक समय देने की जरूरत है। घर के किसी बुजुर्ग महिला सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है।
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज किसी भी महत्वपूर्ण काम को करने से पहले घर के बड़ों की सलाह अवश्य लें। व्यापार में कोई बड़ी उपलब्धि आज आपके हाथ लग सकती है। संतान के करियर से सम्बंधित कोई शुभ समाचार सुनकर आपको प्रसन्नता होगी।
उपाय- बेसन के लड्डू बांटें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। युवा अपनी असंतुलित दिनचर्या में सुधार लाने की कोशिश करेंगे। व्यावसायिक कार्यों के लिए आज का दिन चुनौतीपूर्ण रहेगा। विदेश में रहने वाले किसी मित्र से फ़ोन पर बातचीत होगी। दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा।
उपाय- काले और नीले रंग से परहेज करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज आपकी मुलाकात किसी प्रभावशाली व्यक्ति से होगी। जो आपके व्यापार के विस्तार में मदद करेगा। आज आपकी हाजिर जवाबी आपकी रुकी परियोजनाओं को गति प्रदान करने में मदद करेगी। आर्थिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन उत्तम रहेगा।
उपाय- इलायची का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। घर के नवीनीकरण के लिए कुछ कलाकृति खरीदने में पैसा व्यय करेंगे। आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। अपनी बुद्धिमत्ता से सभी समस्याओं का हल निकालने में सक्षम रहेंगे। बच्चों की शिक्षा को लेकर मन में चिंता बनी रहेगी।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज किसी बड़े के सानिध्य से आपके मन को शांति मिलेगी। युवा वर्ग अपने सभी कामों को व्यवस्थित तरीके से करने की कोशिश करेंगे। यात्रा की योजना बनेगी परन्तु क्रियान्वित नहीं हो पाएंगी। परिजनों के साथ रिश्तों में सुधार होगा। आय के साधनों को बढ़ाने की योजनाओं पर काम करेंगे।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज खुद को अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे और अपने काम के प्रति केन्द्रित रहेंगे। कारोबार में कुछ नयी योजनाओं को लागू करेंगे। जिससे निकट भविष्य में आपको लाभ मिलेगा। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। करीबी रिश्तेदार से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा।
उपाय- उड़द की दाल जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपका अनुशासित स्वभाव आपके अधीनस्थ कर्मचारियों को परेशान करेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों का आप पर दबाव बना रहेगा। पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी में सुधार होगा। शाम को मित्र के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।
उपाय- लाल रंग का कलावा धारण करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in