Edited By Niyati Bhandari,Updated: 28 May, 2024 06:55 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। परिवार के साथ किसी मनोरंजक स्थान में घूमने का प्रोग्राम बनेगा। अनावश्यक खर्चों से बचने की कोशिश करें। आज कोई करीबी रिश्तेदार आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।
उपाय- लाल रंग का रुमाल अपने पास रखें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज किसी अच्छी कंपनी से नौकरी का प्रस्ताव आएगा। आधात्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी, जिससे आपको मुश्किल परिस्थिति में सही राह दिखाने में मदद मिलेगी। युवा अपने लक्ष्यों को लेकर स्पष्ट नज़र आयेंगे।
उपाय- मंदिर में चावल दान करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। विद्यार्थियों का पढ़ाई को लेकर अच्छा फोकस बना रहेगा। परिजनों की भावनाओं का सम्मान करेंगे। उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा अधिकारियों के सामने आएगी।
उपाय- केले के वृक्ष की सेवा करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र में काम करते समय थोड़ा धैर्य और संयम रखने की जरुरत है। आज किसी भी काम में जल्दबाज़ी करने से बचें। अविवाहित व्यक्तियों के लिए आज विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आ सकता है।
उपाय- रसोई में बैठकर भोजन करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। युवा अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। परिवार के सदस्यों का हर क्षेत्र में साथ मिलेगा। आज आत्मविश्वास की कमी नहीं रहेगी परन्तु अति आत्मविश्वास से बचें। कुछ दिनों से व्यवसाय में चल रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।
उपाय- फिटकरी से दांत साफ़ करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। खेलकूद में अधिक रुचि दिखाने के कारण विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है। आर्थिक मामलों पर किसी पर भरोसा न करें। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को काम करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है।
उपाय- गाय का घी मंदिर में दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई के क्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। रुके सरकारी कामों को पूरा करने में सफलता मिलेगी। पैसों का लेनदेन करते समय सावधानी बरतें। घर के किसी बुजुर्ग सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे।
उपाय- तिल का तेल दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी का काम करने वाले व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। अपने लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने की आवश्यकता है। प्रतियोगिता परीक्षा में नतीजे आपके पक्ष में आ सकते हैं।
उपाय- सरसों के तेल का दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत रहेंगे, जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। जिस काम को पूरा करने के लिए बहुत दिनों से प्रयासरत थे, आज उस में आपको सफलता मिलने की उम्मीद है।
उपाय- राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in