Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 May, 2024 08:31 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। साझेदारी में कोई नया काम शुरू करने का विचार बनेगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। साझेदारी में कोई नया काम शुरू करने का विचार बनेगा। नए निवेश के लिए अपने खर्चों में थोड़ी कटौती करनी होगी। पिता को संतान के करियर को लेकर चिंता रहेगी। सरकारी नौकरी में मनोवांछित जगह में ट्रांसफर हो सकती है।
उपाय- आदित्य हृदयम का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। प्रॉपर्टी की खरीद बेच सम्बंधित योजनाओं को स्थगित रखें। आज मेहनत के उचित परिणाम नहीं मिलेंगे। संतान के बदलते व्यवहार को देखकर मन चिंतित होगा। किसी भी परिस्थिति को आवेश के बजाय धैर्य और शांति से निपटाने की कोशिश करेंगे तो समस्या का समाधान मिलेगा।
उपाय- शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। नव विवाहित व्यक्तियों के घर में नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी आएगी। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होगी, उसकी बातों से प्रभावित होकर अपने व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ किसी विशेष मुद्दे पर चर्चा होगी।
उपाय- भगवान विष्णु की आराधना करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। पड़ोसियों के साथ कुछ दिनों से चल रही अनबन में आज सुधार होगा। संतान उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने की अपनी इच्छा को आपके सामने जाहिर करेगी। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को काम की अधिकता के कारण ओवर टाइम करना पड़ेगा।
उपाय- सरस्वती माता की आराधना करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कारोबार में कोई बड़ी डील मिल सकती है। अपने उत्पादन को बढ़ाने के साथ-साथ गुणवत्ता पर भी ध्यान देने की जरुरत है। सामाजिक संपर्कों में वृद्धि होगी। काम की व्यस्तता रहेगी पर परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने के लिए भी समय निकाल लेंगे।
उपाय- छोटी कन्याओं को मिठाई खिलाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। युवाओं को करियर सम्बंधित कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। पारिवारिक कामों को पूरा करना आज आपकी प्राथमिकता रहेगी। जोखिम भरी गतिविधियों से दूर रहें। आज अपने रूचि के कामों के लिए समय निकाल लेंगे।
उपाय- लक्ष्मी नारायण मंदिर में देसी घी का दीपक जलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज किसी बाहरी व्यक्ति के कारण आर्थिक नुकसान हो सकता है। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के साथ वाद-विवाद हो सकता है, बातचीत करते समय सावधानी बरतें। आज आलस्य आप पर हावी हो सकता है। खुद के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।
उपाय- गणेश जी की आराधना करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। नया मकान खरीदने का विचार बनेगा, जिसके लिए आपको ऋण लेना पड़ेगा। कोर्ट-कचहरी के मामलों में नतीजे आपके पक्ष में आ सकते हैं। अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कुछ नयी योजनायें बनायेंगे। कार्यक्षेत्र में विद्रोधियों की गतिविधियों को नज़रअंदाज़ न करें।
उपाय- शिवलिंग पर साबुत बादाम रखें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। पारिवारिक माहौल आपके अनुकूल बना रहेगा। पति-पत्नी के बीच प्यार भरी नोकझोंक होगी। आज किसी सामाजिक संस्था के साथ काम करने का मौका मिलेगा। राजनीति के कामों में भी आपकी रूचि बढ़ेगी। आर्थिक स्थिति पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगी।
उपाय- प्रतिदिन शहद खाकर घर से बाहर निकलें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in