Edited By Niyati Bhandari,Updated: 07 Jun, 2024 07:44 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी नौकरी में कार्यरत व्यक्तियों के लिए
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी नौकरी में कार्यरत व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। निजी नौकरी कर रहे व्यक्ति अपनी नौकरी में बदलाव करने का प्रयास करेंगे। पुरानी स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी आज दोबारा से परेशान कर सकती है।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यापार में कठिन निर्णय लेने में साझेदार मदद करेगा। पिछले निवेश से आज लाभ मिलना शुरू होगा। कोई नया काम शुरू करने का विचार मन में घर कर सकता है। आज किसी पुराने मित्र से अचानक मुलाकात हो सकती है।
उपाय- चावल में हल्दी मिलाकर जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के वेतन में वृद्धि की सम्भावना है। घर के बड़ों के साथ आपके संबंधों में मजबूती आएगी। व्यापारिक स्थिति आपके अनुकूल बनी रहेगी। धर्म-कर्म के कामों में आपकी रूचि बढ़ेगी। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा।
उपाय- प्राणायाम करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आर्थिक मामलों को क्रियान्वित करते समय सावधानी बरतें। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को किसी भी तरह के गैरकानूनी काम से दूर रहने की सलाह दी जाती है अन्यथा वे अपने लिए कोई बड़ी मुसीबत खड़ी कर लेंगे।
उपाय- नारियल जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापार में अधिक सोच-विचार करने के कारण कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि आपके हाथ से निकल सकती है। अधिक तला-भुना खाना खाने के कारण पेट सम्बन्धी परेशानी होगी। आज किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से युवाओं की योजनाओं को सकारात्मक दिशा मिलेगी।
उपाय- छोटी कन्याओं को भोजन करवाकर उनका आशीर्वाद लें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ आपका व्यवहार अच्छा रहेगा। आज किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर जीवनसाथी की सलाह आपके बहुत काम आएगी। विद्यार्थी पढ़ाई में आ रहे व्यवधान को दूर करने में सफल रहेंगे। युवा अपने स्वभाव और दिनचर्या में सकारात्मक बदलाव करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- जीवनसाथी को उपहार दें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। व्यावसायिक सम्बन्धी किसी नए काम की रूपरेखा तैयार करने के लिए आज का दिन उपयुक्त रहेगा परन्तु किसी नए काम को क्रियान्वित न करें। नौकरी में स्थान बदलाव होने की सम्भावना है। अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने सभी कामों को पूरा करेंगे। प्रॉपर्टी की खरीद बेच करने वाले व्यक्तियों को आज कोई अच्छी प्रॉपर्टी की डील मिलेगी। आज किसी करीबी परिजन के घर धार्मिक समारोह में शामिल होंगे।
उपाय- मछलियों को आटे की गोलियां खाने को दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कारोबार में अपने अधीनस्थों की गतिविधियों पर नज़र रखें। आज एक साथ बहुत से कामों को शुरू करेंगे परन्तु किसी भी काम को पूरा करने में सफलता नहीं मिलेगी। घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।
उपाय- हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in