Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Jun, 2024 05:21 PM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा। व्यापार में
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा। व्यापार में किसी बड़े लेन-देन को पूरा करने में सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आज किसी महत्वूर्ण मीटिंग को संबोधित करने का मौका मिलेगा। प्रॉपर्टी सम्बन्धी आज किसी अच्छी डील को फाइनल करेंगे।
उपाय- राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यवसाय में स्थितियां आपके अनुकूल बनी रहेंगी। अनजान व्यक्तियों से बातचीत करते समय सावधानी बरतें। व्यापार के सिलसिले में छोटी यात्रा करेंगे। आज आय के नए स्त्रोत मिलेंगे। नया वाहन खरीदने का मन बना सकते हैं।
उपाय- चावल में हल्दी मिलाकर जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यवसाय के विस्तार के लिए प्रयासरत रहेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। नवविवाहित के घर में नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी आएगी। नया मकान खरीदने की योजना पर आज से काम शुरू करेंगे।
उपाय- केले के वृक्ष का पूजन करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। साझेदारी के व्यापार में गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है, जिसको बातचीत कर निपटाने की कोशिश करें। पैतृक संपत्ति को लेकर घर के सदस्यों के बीच अनबन हो सकती है। ससुराल पक्ष से आज कोई सुखद समाचार मिलने की उम्मीद है।
उपाय- हाथी का खिलौना घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। अपनी व्यावसायिक कार्यप्रणाली में सुधार करने की कोशिश करेंगे। आज अपने लंबित कामों को लेकर आपका फोकस बना रहेगा। बच्चे अपने स्कूल का होमवर्क पूरा करने में दिन भर व्यस्त रहेंगे। उनके स्कूल के किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने में घर के बड़ों का सहयोग मिलेगा।
उपाय- दुर्गा मंदिर में हरे रंग की चूड़ियां अर्पित करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। युगल प्रेमियों को लॉन्ग ड्राइव पर जाने का मौका मिलेगा जिससे वे एक-दूसरे को अधिक जान पाएंगे। आज किसी अच्छी कंपनी से आपको नौकरी का ऑफर मिल सकता है। परिवार के साथ किसी मनोरंजक स्थान पर घूमने का प्रोग्राम बनायेंगे।
उपाय- छोटी कन्याओं को मिश्री युक्त खीर खाने को दें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। पिछली नकारात्मक बातों को अपने आज पर हावी न होने दें। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के आज सभी रुके काम पूरे होंगे। पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी, जिनका निर्वाह करना आपके लिए आसान नहीं होगा। आज घर के बड़ों को जोड़ो के दर्द की शिकायत रहेगी।
उपाय- काले-सफ़ेद तिल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को अधिकारियों द्वारा आज कोई काम मिलेगा, जिसको आज ही पूरा करने के लिए आपको ओवरटाइम करना पड़ेगा। संतान की उच्च शिक्षा के लिए कुछ धन संचय करने में कामयाबी मिलेगी। वाहन चलाते समय गति को नियंत्रण में रखें।
उपाय- सरसों के तेल में अपनी परछाई देख कर मंदिर में दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज बहुत दिनों बाद किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी। सोच-समझ कर आज निवेश करने से भविष्य में लाभ मिलेगा। आर्थिक रूप से खुद को मजबूत महसूस करेंगे। खेलकूद के क्षेत्र में आज आपको कोई उपलब्धि मिल सकती है। दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा।
उपाय- नीम के वृक्ष की सेवा करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in