Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Jun, 2024 08:08 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। अपने काम को लेकर संतुष्ट नज़र आयेंगे। आज सोच-समझ कर
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। अपने काम को लेकर संतुष्ट नज़र आयेंगे। आज सोच-समझ कर किये गए निवेश से भविष्य में लाभ मिलेगा। घर के किसी बड़े सदस्य के खराब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार होगा। घर में बच्चों की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें।
उपाय- नारंगी या लाल रंग के वस्त्र धारण करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। अपने मकान के पुनर्निर्माण के बारे में विचार बनेगा। युवा अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर स्पष्ट दिखाई देंगे। व्यापार को लेकर छोटी यात्रा करनी पड़ सकती है, जो आपके लिए बहुत लाभदायक रहेगी परन्तु यात्रा के दौरान अपने सामान का ध्यान रखें अन्यथा आज कुछ सामान चोरी हो सकता है।
उपाय- चांदी धारण करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। संतान की उच्च शिक्षा को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ चर्चा करेंगे। आज अपनी वर्तमान नौकरी में बदलाव करने की कोशिश करेंगे। नव विवाहित व्यक्तियों के घर में नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी आएगी।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा को नज़रअंदाज़ किया जायेगा जिस कारण मन में नकारात्मकता बढ़ेगी। खर्चे करते समय अपनी जेब पर ध्यान दें, व्यर्थ के खर्चों के कारण मासिक बजट हिल सकता है। आज किसी भी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से पहले उस को सही से पढ़ लें।
उपाय- सफ़ेद चन्दन का तिलक लगायें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। अपने रुके कामों को दोबारा गति प्रदान करने के लिए आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। युवा अपने समय को व्यर्थ की गतिविधियों में लगाने के बजाय सही दिशा में लगायें। उधार दिया हुआ पैसा आज वापिस मिलने की सम्भावना है।
उपाय- दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। भावुकता की अधिकता के कारण व्यापार में महत्वपूर्ण निर्णय लेने में आपको परेशानी होगी। परिवार के सदस्यों के साथ आज पिकनिक का प्रोग्राम बनेगा। आज बेकार की अफवाहों की परवाह न करें और अपने काम पर ध्यान दें।
उपाय- छोटी कन्याओं को मिश्री युक्त खीर खाने को दें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज नौकरी में स्थान परिवर्तन की सम्भावना बनती है। घर में मेहमानों का आगमन होने से बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान पड़ेगा। व्यक्तिगत परेशानियों का आज समाधान निकालने में सक्षम रहेंगे। धार्मिक गतिविधियों में आपका रुझान बढ़ेगा।
उपाय- कानों में सोना धारण करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी, जिससे आपके संपर्को में वृद्धि होगी। व्यापार में बदलाव के बारे में विचार बना सकते हैं। वैवाहिक सम्बन्धों में तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है। पति-पत्नी दोनों को एक-दूसरे की भावनाओं को समझने की जरूरत है।
उपाय- लोहा दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज दिन की शुरुआत से ही खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। आय के एक से अधिक स्त्रोत मिलेंगे। पड़ोस में मांगलिक कार्यक्रम आयोजित होगा। जिस में आप बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। बच्चे आज खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे और जीत हासिल करेंगे।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in