Edited By Prachi Sharma,Updated: 15 Jun, 2024 08:26 AM
मूलांक – 1 मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कारोबार में अपनी कार्य प्रणाली में कुछ बदलाव करेंगे
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कारोबार में अपनी कार्य प्रणाली में कुछ बदलाव करेंगे जो आपके पक्ष में रहेंगे। आपके सामाजिक संपर्कों में वृद्धि होगी, जिनकी मदद से कोई नयी व्यापारिक डील मिलने की सम्भावना है। पिता के साथ पारिवारिक मुद्दे को लेकर सकारात्मक चर्चा होगी।
उपाय-रविवार के दिन नमक का सेवन न करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में काम को लेकर थोड़ा तनाव हो सकता है। माता की बीमारी में धन व्यय करेंगे। व्यापार में मेहनत अनुसार लाभ नहीं मिलेगा। दाम्पत्य जीवन में मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। अनियमित खानपान के कारण पेट से सम्बंधित परेशानी होने की सम्भावना है।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। नौकरी में आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को उच्च अधिकारी किसी मनोवांछित प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी सौपेंगे, जिससे काम को लेकर आपका उत्साह बढ़ेगा। वेतन में वृद्धि के भी अच्छे अवसर मिलेंगे।
उपाय- बेसन के हलवे का सेवन करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। विद्यार्थियों को विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे। विपरीत परिस्थिति में आप समझदारी से समस्या का समाधान निकाल पाने में सफल रहेंगे। घर में कुछ बदलाव करने की योजना बनायेंगे। विद्यार्थियों का ध्यान पढाई से भटक सकता है।
उपाय- खोटे सिक्के घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा हुआ रहेगा। व्यापार में कोई नया विचार आपको आर्थिक रूप से लाभ दिलवाएगा। उच्च अधिकारियों द्वारा आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा। संतान को मिली किसी उपलब्धि से आप गर्वित महसूस करेंगे।
उपाय- फिटकरी से दांत साफ़ करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। प्रॉपर्टी में निवेश करते समय सावधानी बरतें। विद्यार्थियों की रचनात्मक कार्यों में रूचि बढ़ेगी। समय के साथ आज सभी महत्वपूर्ण काम पूरा करने में सक्षम रहेंगे। कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण कामों को लेकर बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय- दही मंदिर में दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र में सभी कामों में आपके सहकर्मियों और अधिकारियों का सहयोग मिलेगा जिस से काम समय मुताबिक संपन्न होंगे। आज पारिवारिक मामलों को निपटाने में व्यस्त रहेंगे। विद्यार्थी अपने कैरियर के लक्ष्यों की तरफ अग्रसर रहेंगे।
उपाय- किसी की बुराई न करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज आपको अपने चारों तरफ सकारात्मक तरंगे महसूस होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। व्यवसाय में स्वतंत्रतापूर्वक निर्णय लेने से लाभ मिलेगा, परंतु जल्दबाजी में लिए गए निर्णय हानि भी दे सकते हैं, सावधान रहें।
उपाय- मछलियों को आटे की गोलियां खाने को दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज खुद को सुस्त और आलस्य से भरा हुआ महसूस करेंगे। अनावश्यक वस्तुओं की खरीदारी पर धन व्यय करने के कारण नकद धन की कमी महसूस करेंगे। आज किसी भी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से पहले उसको ध्यान से अवश्य पढ़ लें।
उपाय- अच्छे चरित्र का पालन करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in