Edited By Niyati Bhandari,Updated: 17 Jun, 2024 11:52 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आर्थिक स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। कार्यक्षेत्र में
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आर्थिक स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। कार्यक्षेत्र में आज अपने काम से संतुष्ट रहेंगे। पारिवारिक मुद्दों पर आपके द्वारा दी गयी सलाह का परिवार के सदस्य स्वागत करेंगे। व्यापार में रुकी योजनाओं पर पुनर्विचार कर सकते हैं।
उपाय- भूरी चीटियों को आटा दें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अपने अधीनस्थों या जूनियर सहकर्मी का मार्गदर्शन करना पड़ेगा। आपके सौम्य स्वभाव का कुछ लोग लाभ उठाने का प्रयास कर सकते हैं सावधान रहें। जीवनसाथी के साथ आज वैचारिक मतभेद होने की सम्भावना है।
उपाय- चावल बहते पानी में प्रवाहित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आय के एक से अधिक स्त्रोत मिलने से कुछ दिनों से चल रहा आर्थिक संघर्ष समाप्त होगा। घर के बड़ों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। शाम को परिवार के सदस्यों के साथ डिनर पर प्रोग्राम बनेगा। कुछ समय पहले किये गये निवेश से आज लाभ मिलना शुरू होगा।
उपाय- चावल में हल्दी मिलाकर जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। परिवार के सदस्यों के बीच कुछ दिनों से चल रही अनबन से आज राहत मिलेगी। दूसरों के बोलने पर आज किसी भी प्रकार का निवेश न करें, नुकसान होने की सम्भावना है। विदेश में रहने वाला मित्र बहुत सालों बाद वापस स्वदेश लौटेगा, जिससे आप आज मुलाकात कर सकते हैं।
उपाय- सरस्वती माता की आराधना करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र में मिल रहे अवसर पर ज्यादा सोच-विचार न करें और तुरंत उसको हासिल करने की कोशिश करें। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन लाभदायक रहेगा। व्यापार में किसी दुविधा का सामना करना पड़ सकता है परन्तु घर के बड़ों की सलाह से आप किसी भी दुविधा को पार करने का सामर्थ रखते हैं।
उपाय- मां दुर्गा को इलायची चढ़ाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आध्यात्म के कामों में आपकी रूचि बढ़ेगी। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेकर आज प्रॉपर्टी में निवेश करने का मन बना सकते हैं। व्यापार से सम्बंधित कुछ सकारात्मक बदलाव करने की कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों को अपना पूरा फोकस पढ़ाई पर रखने की आवश्यकता है।
उपाय- जीवनसाथी को उपहार दें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज पारिवारिक वातावरण थोड़ा धार्मिक रहेगा। घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा। निजी कामों में व्यस्तता के कारण व्यावसायिक कार्यों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। आज व्यापार सम्बन्धी कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ेगा।
उपाय- काले-सफ़ेद तिल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। पति-पत्नी एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे। जिससे उनके रिश्तों में मजबूती आएगी। पारिवारिक माहौल सुखद बना रहेगा। बहुत दिनों से रुका कोई काम आज अपने आप बनता चला जाएगा। कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा खुलकर अधिकारियों के सामने आएगी।
उपाय- कुत्ते को रोटी में सरसों का तेल लगा कर खाने को दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यापारिक गतिविधियों में आपका विशेष योगदान रहेगा। आज कोई भी अहम फैसला लेने से पहले उस से सम्बंधित सभी जानकारी हासिल करें। पड़ोसियों के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर वाद-विवाद होगा।
उपाय- बूंदी का प्रसाद हनुमान जी को अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in