Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 Jun, 2024 07:31 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज किसी पारिवारिक दुविधा से निकलने में
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज किसी पारिवारिक दुविधा से निकलने में परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा। व्यापार में लाभ के अच्छे अवसर मिलेंगे। काम में मुश्किलें आएंगी परन्तु आप सभी परेशानियों का हल निकालने में सक्षम रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में तनाव की स्थिति बन सकती है।
उपाय- लाल रंग का कलावा धारण करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। नकारात्मक विचारों को खुद पर हावी न होने दें अन्यथा आपको महत्वपूर्ण निर्णयों को लेने में परेशानी आयेगी। सरकारी कामों में रूकावट आ सकती है, माता के सहयोग से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। दिनचर्या में खानपान सम्बन्धी गतिविधियों पर ध्यान दें।
उपाय- रात्रि में दूध का सेवन न करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापार में कुछ समय से चल रही उथल-पुथल से आज राहत मिलेगी। युवाओं के स्वभाव में कुछ अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे, वे अपने भविष्य को लेकर स्पष्ट नज़र आयेंगे। घर के बड़ों का स्नेह और आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।
उपाय- गुड़-चने का प्रसाद बांटें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यापार में अपने स्वभाव को लचीला रखने से लाभ मिलेगा। नौकरी में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे। सामाजिक संपर्क में वृद्धि होगी। परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य बना रहेगा। अनचाहे खर्चों में वृद्धि हो सकती है, आपको बजट बना कर चलने की सलाह दी जाती है।
उपाय- धूम्रपान न करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को अपने काम के प्रति एकाग्र होने की जरूरत है। भाई-बहनों के साथ रिश्तों में मजबूती आएगी। आज किसी के साथ बातचीत करते समय शब्दों का सही प्रयोग करें, अन्यथा किसी परिजन के साथ मतभेद हो सकता है।
उपाय- पानी वाला हरा नारियल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज लोग आपके अच्छे स्वभाव का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे। पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी, जिनका आप अच्छे से निर्वाह करेंगे। शाम को परिवार के साथ किसी मनोरंजक स्थान में घूमने का प्रोग्राम बना सकते हैं।
उपाय- मंदिर में दही दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज किसी धार्मिक स्थान में एकांत रह कर अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा को महसूस करेंगे। आज भावुकता में बह कर अपनी गुप्त बातों को किसी के साझा न करें, अन्यथा आपके राज़ सार्वजनिक हो सकते हैं। पीठ का दर्द आज आपको परेशान करेगा।
उपाय- काले-सफ़ेद तिल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कोर्ट-कचहरी के उलझे मामलों को कोर्ट के बाहर ही निपटाने की कोशिश करेंगे। कारोबार में अपने प्रोडक्शन में वृद्धि करेंगे परन्तु आपको क्वालिटी का भी ध्यान रखने की जरुरत है। नवविवाहित जोड़ों को संतान सम्बन्धी कोई शुभ समाचार मिलने की उम्मीद है।
उपाय- मांस-मछली का सेवन न करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। अविवाहित व्याक्तियों का किसी विपरीत लिंगी की तरफ आकर्षण बन सकता है। कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जिस कारण स्वास्थ्य में गिरावट आएगी। उच्च रक्तचाप की परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- लाल चंदन का तिलक लगायें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in