Edited By Niyati Bhandari,Updated: 06 Jul, 2024 07:48 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ नयी जिम्मेदारियां मिलेगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ नयी जिम्मेदारियां मिलेगी। पारिवारिक कामों को पूरा करने में परिवार के सदस्यों की सहायता मिलेगी। महत्वपूर्ण मुद्दों पर अनुभवी व्यक्तियों के साथ चर्चा करेंगे। दूसरों से बातचीत के दौरान वाणी में मधुरता रखें।
उपाय- आदित्य हृदयम का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। माता और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। कारोबार के विस्तार के लिए प्रयासरत रहेंगे। आज कोई नया काम शुरू करने की योजना बनायेंगे। साझेदारी में कोई नया काम शुरू न करें अन्यथा नुकसान हो सकता है।
उपाय- रात्रि में दूध का सेवन न करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज किसी परिजन से कोई सुखद समाचार मिलेगा। युवाओं के रुके काम पूरे होंगे जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। संतान की पढाई में मदद करेंगे। शाम को जीवनसाथी के साथ शॉपिंग करने किसी मॉल में जायेंगे।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाने से लाभ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में अपने सभी काम सहकर्मियों की मदद से समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे। अपनी किसी परेशानी को परिजनों के साथ साझा कर मन को हल्का महसूस करेंगे।
उपाय- सरस्वती माता की आराधना करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। किसी व्यक्ति के बहकावे में आकर कोई बड़ा निवेश करने से बचें। पिछले कुछ समय से रुके कामों को अपनी चतुराई और विवेक से निपटाने में सफलता मिलेगी। पैसों के मामलों में किसी पर अधिक भरोसा न करें।
उपाय- फिटकरी से दांत साफ़ करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यवसाय में स्थितियां आपके पक्ष में बनी रहेगी। स्वास्थ्य को लेकर छोटी-मोटी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में अपने अधीनस्थ की गतिविधियों का ध्यान रखें। पति-पत्नी एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे, जिससे उनके रिश्तों में मजबूती आएगी।
उपाय- लक्ष्मी माता की आराधना करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज काम की अधिकता रहेगी परन्तु मेहनत के उचित परिणाम नहीं मिलेंगे। युवा वर्ग अपने व्यक्तित्व में निखार लाने की कोशिश करेंगे। नौकरी और परिवार दोनों में उचित सामंजस्य बनाने की जरूरत है। पीठ का दर्द आज आपको परेशान करेगा।
उपाय- केले के वृक्ष का पूजन करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। युवा अपने लक्ष्यों को लेकर गंभीर दिखाई देंगे। संतान की उच्च शिक्षा के लिए धन निवेश करेंगे। आज रुका पैसा वापस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा परन्तु खर्चों की अधिकता बनी रहेगी। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज काम से सम्बंधित कोई शुभ समाचार मिलेगा।
उपाय- शनि चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके काम की तारीफ करेंगे। भाइयों के साथ मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। विपरीतलिंगी के लिए उपहार खरीदते समय अपनी जेब का ध्यान रखें।
उपाय- लाल रंग की वस्तुओं का दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in