Edited By Niyati Bhandari,Updated: 19 Jul, 2024 06:57 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आय की बढ़ोतरी के अवसर मिलेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आय की बढ़ोतरी के अवसर मिलेंगे। आज सभी काम समय पर पूरा करने में सक्षम रहेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन बेहतर रहेगा। युवाओं को किसी भी काम में किये गए परिश्रम के उचित परिणाम मिलेंगे।
उपाय- ताम्बे के बर्तन मंदिर में दान करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी, जिससे वे अच्छा महसूस करेंगे। व्यापार को लेकर की गई यात्रा में उम्मीद से अधिक लाभ मिलेगा। दिनचर्या में आज कुछ सकारात्मक बदलाव करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। बच्चे पारिवारिक कामों में आपका हाथ बंटाते नज़र आयेंगे। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी, जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में अपनी कार्यशैली में बदलाव करने की कोशिश करेंगे। संतान के भविष्य के लिए कुछ धन निवेश करेंगे।
उपाय- घर में पीतल के बर्तन का उपयोग करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। विदेश में उच्च शिक्षा को इच्छुक व्यक्तियों को आज कोई शुभ समाचार मिलेगा। अविवाहित व्यक्तियों को मनपसंद जीवनसाथी मिलने की उम्मीद है। आज अपनी परेशानियों को घर के किसी बड़े के साथ साझा करेंगे।
उपाय- मंदिर में मूली दान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। मुश्किल परिस्थिति में भाइयों और बहनों का सानिध्य मिलेगा। शाम को परिवार के साथ सार्वजनिक समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा। परिजनों के साथ मेल-मिलाप बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारी आपके काम से प्रसन्न रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में भी मधुरता बढ़ेगी।
उपाय- गणेश जी को मोदक अर्पित करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। परिवार के साथ आज मूवी देखने का प्रोग्राम बना सकते हैं। दूसरों के साथ काम को लेकर सकारात्मक विचारों का आदान-प्रदान होगा। व्यापार में आपके प्रतिद्वंदी किसी बात को लेकर आपका विरोध करने की कोशिश करेंगे परन्तु आप अपने सुलझे स्वभाव के कारण सभी स्थिति से निपटने में सक्षम रहेंगे।
उपाय- दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज संतान के भविष्य के लिए किसी पॉलिसी में निवेश करने का विचार बना सकते हैं। संतान को किसी परेशानी से बाहर निकालने में मार्गदर्शन करेंगे। बाहर के खानपान के कारण एसिडिटी की समस्या हो सकती है।
उपाय- काला-सफ़ेद कम्बल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें। व्यक्तिगत कामों पर उचित ध्यान देने की जरूरत है। अपने आलस्य के कारण व्यापार की कोई बड़ी डील हाथ से निकल सकती है, सवधान रहें। दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें।
उपाय- मछलियों को आटे की गोलियां खाने को दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कारोबार और परिवार दोनों में उचित सामंजस्य बनाये रखने में सफलता मिलेगी। कारोबारी साझेदारों के साथ संबंधों में मजबूती आएगी। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को किसी नए प्रोजेक्ट में काम करने का अवसर मिलेगा।
उपाय- लाल रंग का कलावा धारण करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in