Edited By Niyati Bhandari,Updated: 21 Jul, 2024 07:05 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आपका प्रदर्शन पिछले
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आपका प्रदर्शन पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगा। युवाओं को करियर में अच्छे अवसर मिलेंगे। आत्मविश्वास मजबूत बना रहेगा। शाम को परिवार के सदस्यों के साथ डिनर पर जाने का प्रोग्राम बनेगा।
उपाय- रविवार के दिन नमक का सेवन न करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी मेहनत करते हुए दिखाई देंगे। संतान के विवाह में आ रही अड़चनें आज दूर होंगी। काम की अधिकता रहेगी परन्तु फिर भी अपने मनपसंद कामों के लिए समय निकाल लेंगे।
उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज उच्च शिक्षा लेने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति से चर्चा करेंगे। विद्यार्थियों को अपने शिक्षकों से पढ़ाई के क्षेत्र में आ रही समस्या का समाधान मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपके अधिकारों में वृद्धि होगी और साथ ही किसी नए प्रोजेक्ट में आपको एक टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा।
उपाय- केले का दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। आज किसी विदेशी संस्था के साथ आपकी व्यापारिक साझेदारी हो सकती है। सामाजिक संपर्कों में वृद्धि होगी। आय के एक से अधिक स्त्रोत मिल सकते हैं।
उपाय- ख़राब विद्युत का सामान घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन उत्तम रहेगा परन्तु काम को लेकर मानसिक दबाव बन सकता है। आलस कर रहे व्यक्तियों को व्यापार में आज कोई बड़ा नुकसान होने की सम्भावना है। गृहस्थ जीवन खुशियों से भरा हुआ रहेगा।
उपाय- गणेश जी को मोदक अर्पित करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। जीवनसाथी आज आपसे किसी कीमती उपहार की फरमाइश कर सकती है। साझेदारी में कोई नया व्यापार करने से बचें। भौतिक सुख-सुविधाओं की वस्तुओं पर धन व्यय करेंगे। सुबह उठकर योग और व्यायाम शुरू करेंगे।
उपाय- माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान को अपने पारिवारिक व्यापार में शामिल करने का विचार बनायेंगे। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का प्रोग्राम बनेगा। विवाह योग्य व्यक्तियों के रिश्ते की बात आगे बढ़ सकती है। पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें।
उपाय- तिल का तेल दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कारोबार में आज मिले जुले परिणाम मिलेंगे। जटिल कामों को आसानी से निपटाने में सफलता मिलेगी परन्तु कुछ नियमित कामों को लेकर अड़चने आ सकती हैं। प्रॉपर्टी से जुड़े कामों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा।
उपाय- श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगायें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम आ आयोजन होगा। रुके कामों को गति मिलेगी। अपने विचारों को दूसरों के सामने खुल कर व्यक्त करेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। घर और ऑफिस दोनों का वातावरण आपके अनुकूल बना रहेगा। शाम को दोस्तों के साथ किसी पार्टी में शामिल होने का मौका मिलेगा।
उपाय- शिवलिंग पर गुलाब के फूल अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in