Edited By Prachi Sharma,Updated: 24 Jul, 2024 06:28 AM
मूलांक – 1 मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। व्यवसाय को लेकर आज शुभ समाचार
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। व्यवसाय को लेकर आज शुभ समाचार मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। निजी नौकरी में दुविधा की स्थिति को अनुभवी व्यक्ति की सलाह से हल करने में सफलता मिलेगी। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। अपनी आय को बढ़ाने के लिए नयी योजनाओं को क्रियान्वित करने की कोशिश करेंगे। माता से आज बिना कारण मतभेद होने की सम्भावना है। प्रॉपर्टी सम्बन्धी कामों में विलंब होने से मन परेशान होगा। भौतिक सुख सुविधाओं की तरफ ध्यान अधिक आकर्षित होगा।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। विद्यार्थियों को मनपसंद शैक्षिक संस्थान में एडमिशन मिलने से प्रसन्नता होगी। आत्मविश्वास मजबूत रहेगा। युवा आज अपनी नकारात्मक कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे। घर के बड़ों का स्नेह और आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।
उपाय- हल्दी का तिलक लगायें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। ऑफिस में नए प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। आप जिस काम को आसन समझ रहे है वो आपके लिए एक चुनौती बन कर खड़ा हो सकता है। पारिवारिक जिम्मेदारियों में भी वृद्धि होगी। खांसी की समस्या आज आपको परेशान करेगी।
उपाय- तुलसी की माला धारण करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज पिछले कुछ समय से चल रही किसी समस्या का निवारण होगा। आपके सामाजिक संपर्कों में वृद्धि होगी। व्यापारिक कामों में आपकी रूचि बढ़ेगी। संतान को भी अपने पारिवारिक कारोबार में आज शामिल करेंगे। आय और व्यय में संतुलन बनाने की आवश्यकता है।
उपाय- गाय को पालक खिलाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारी आपके काम की प्रशंसा करेंगे। घर में मेहमानों का आना जाना लगा रहेगा। पति-पत्नी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे, जिससे उनके रिश्तों में मजबूती आएगी। बच्चों की गतिविधियों और संगति पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
उपाय- सफेद चंदन का तिलक लगायें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। मौसम के बदलाव के कारण स्वास्थ्य में उतार चढाव देखने को मिलेगा। नौकरी में परिवर्तन को लेकर स्थिति असामंजस्य की स्थिति बनी रहेगी। विद्यार्थियों को शिक्षा लेने के लिए दूसरे शहर जाना पड़ेगा।
उपाय- काला-सफ़ेद कम्बल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी सम्बन्धी डील को फाइनल करते समय दस्तावेजों का अच्छे से अध्ययन करें। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी जिस कारण आज आपको ओवरटाइम करना पड़ेगा। शाम को घर के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे साथ ही डिनर का प्रोग्राम भी बन सकता है।
उपाय- घर में जंग लगा हथियार न रखें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। घर के बड़ों के साथ बातचीत के दौरान शब्दों का सही चयन करें। जल्दीबाज़ी में महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लेने से नुकसान होगा। कार्यक्षेत्र में विपरीत लिंगी के साथ बहसबाजी होगी। व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य रहेगी।
उपाय- हनुमान जी को चमेली का तेल अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in