Edited By Niyati Bhandari,Updated: 07 Aug, 2024 06:37 AM
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। नौकरी में परिवर्तन के अवसर मिलेंगे। कारोबार के
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। नौकरी में परिवर्तन के अवसर मिलेंगे। कारोबार के विस्तार के लिए अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने में आपको सफलता मिलेगी। आज सभी रुके सरकारी कामों को पूरा करेंगे। प्रॉपर्टी सम्बंधित किसी डील को आज फाइनल कर सकते हैं।
उपाय- लाल मुंह वाले बंदरों को चने खिलाएं।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज कोई भी नया निवेश सोच-समझ कर करें। परिवार के साथ धार्मिक स्थान पर घूमने का प्रोग्राम बनेगा। आज किसी भी काम में जल्दबाजी करना नुकसान का कारण बन सकता है। व्यापार में अपने प्रतिद्वंदियों की गतिविधियों पर नज़र रखें।
उपाय- माता के चरण स्पर्श कर के उनका आशीर्वाद लें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा आज आपके व्यावसायिक स्थिति में सुधार होगा। आज कारोबार में कोई बड़ा आर्डर मिल सकता है। सरकारी नौकरी में सहकर्मियों के साथ चल रहने मतभेद में सुधार होगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा।
उपाय- गुरुजनों एवं बड़ों का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज पारिवारिक व्यस्तता के बावजूद अपने व्यावसायिक कामों को पूरा करने में सफलता मिलेगी। आज किसी सामाजिक समारोह में शामिल होने से आपके संपर्कों में वृद्धि होगी। विदेश में रहने वाले मित्र से उपहार मिल सकता है।
उपाय- रात में सिरहाने सौंफ रख कर सोये।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। युवाओं को व्यर्थ के वाद-विवाद से बचना चाहिए। आज किसी को पैसा उधार न दें अन्यथा पैसा वापसी मिलने में परेशानी होगी। संतान की संगति और गतिविधियों पर नज़र रखने की आवश्यकता है। परिवार के सदस्यों के बीच अच्छा तालमेल बना रहेगा।
उपाय- इलायची का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यापार में यदि जोखिम भरे निर्णय लेने हो, तो घर के बड़े और अनुभवी सदस्यों से चर्चा अवश्य करें। पैतृक संपत्ति में चल रहे विवाद को आपसी सहमति से सुलझाने की कोशिश करें अन्यथा पैसा और समय दोनों बर्बाद होगा।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कारोबार के विकास को लेकर यदि प्रयासरत हैं तो आज आपको मन मुताबिक सफलता मिलेगी। कारोबार और परिवार के कामों में उचित संतुलन बनाने में सक्षम रहेंगे। व्यापार में साझेदार के साथ चल रही गलफहमी आज दूर होने से आपसी समझ बढ़ेगी।
उपाय- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। पारिवारिक और सामाजिक गतिविधियों में आपका उचित योगदान रहेगा। घर के रख-रखाव संबंधी कामों में धन व्यय करेंगे। संतान के रुचिपूर्ण कामों में उनका साथ देने से उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
उपाय- सरसों के तेल में अपनी परछाई देख कर मंदिर में दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। विद्यार्थिओं को पढ़ाई में कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ेगा। छोटी-छोटी बातों को लेकर क्रोध आएगा तो पारिवारिक माहौल ख़राब होगा। आर्थिक योजनाओं को गंभीरता से लें अन्यथा बड़ा नुकसान होने की सम्भावना है।
उपाय- लाल रंग का रुमाल अपने पास रखें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in